बिहार: नीतीश कुमार की सास का निधन, अंतिम संस्कार में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Nitish Kumar Mother in Law: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सास का निधन हो गया. पटना में शनिवार (20 दिसंबर) को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सास का शुक्रवार (19 दिसंबर) की शाम को निधन हो गया. शनिवार (20 दिसंबर) को सुबह 10 बजे पटना के बांस घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित बांस घाट पहुंचे.

इस दौरान उनके साथ उनके बेटे निशांत कुमार, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी लंबे समय से बीमार थीं. वह पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती थीं. उनके निधन की खबर मिलते ही लोगों को आना-जाना शुरू हो गया.

90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
बता दें कि सीएम की सास का शुक्रवार (19 दिसंबर) की शाम को 6 बजकर 40 मिनट पर उनका निधन हो गया. उन्होंने 90 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर से परिवार में शोक लहर दौड़ पड़ी.

पटना के बांस घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. सीएम ने वहां पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी. हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सीएम नीतीश समेत मंत्री और परिवार के सदस्य मौजूद रहे.

कई बीमारियों से जूझ रही थीं विद्यावती देवी
परिजनों के मुताबिक वह लंबे समय से कई बीमारियों से ग्रसित थीं. इसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की निगरानी में उनका उचित इलाज किया जा रहा था. हालत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि बीमारियों के कारण विद्यावती देवी की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी.

Source of News:- abplive.com

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार अपनी नानी के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनसे लगातार मिलने आया करते थे. प्रदेश भर में उनके निधन पर लोग सीएम नीतीश कुमार और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. इस दुख की घड़ी में परिवार के लोगों को सहारा देने के लिए करीबी रिश्तेदार उनके घर पर मौजूद हैं.

Related Posts

भोजपुर में बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल

भोजपुर के पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव में जन्मदिन समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 22 वर्षीय विकास कुमार को सीने…

राजनीति का वह दौर जब सीधे पाकिस्तान में ‘हिट’ हुए नीतीश कुमार, इस्लामाबाद तक ‘बिहार मॉडल’ की गूंज, बने थे इंटरनेशनल फेस

Nitish Kumar News : डेढ़ दशक पहले एक समय था जब भारतीय राजनीति में सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि विकास मॉडल की भी चर्चा होती थी. जहां एक ओर गुजरात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *