BJP vs Congress: ‘अराजकता पैदा करने की सोची-समझी रणनीति’, विपक्ष के मार्च पर भाजपा का पलटवार; राहुल को घेरा

बिहार एसआईआर पर विपक्ष के चुनाव आयोग मार्च को लेकर भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर संविधान विरोधी रवैये का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एसआईआर पहली बार नहीं हो रहा और विपक्ष इसे अराजकता फैलाने की रणनीति के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।

बिहार एसआईआर मामले को लेकर विपक्ष के चुनाव आयोग मार्च पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर संविधान विरोधी रवैये का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एसआईआर देश में पहली बार नहीं हो रहा है, लेकिन विपक्ष इसे बहाना बनाकर झूठ फैलाने और अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहा है। भाजपा नेता ने विपक्ष से संसद में मुद्दे उठाने की अपील भी की।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश देख रहा है कि जो लोग संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं, उनकी अगुवाई राहुल गांधी कर रहे हैं। एसाआईआर कोई नई प्रक्रिया नहीं है, यह पहले भी हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर झूठ बोलने, ईवीएम पर सवाल उठाने, महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। प्रधान के अनुसार, यह विपक्ष की सोची-समझी रणनीति है ताकि देश में अराजकता फैलाई जा सके।

संसद में मुद्दे उठाने की अपील
भाजपा नेता ने विपक्ष से आग्रह किया कि वे सड़क पर मार्च निकालने के बजाय संसद में अपने मुद्दे रखें। उन्होंने कहा कि संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान भी विपक्ष और कांग्रेस के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष जनता के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे कदम उठा रहा है। प्रधान ने आगे कहा कि कांग्रेस बार-बार ईवीएम को लेकर भी झूठ बोलती है और चुनाव प्रक्रिया पर अविश्वास पैदा करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष चुनावी हार के डर से जनभावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहा है। भाजपा नेता ने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक बताया और कहा कि ऐसे कदम जनता के विश्वास को कमजोर करते हैं।

एसआईआर नया नहीं है- धर्मेंद्र प्रधान
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय चुनाव की प्रक्रिया, आज एक दुनिया में सिद्ध व्यवस्ता बन चुकी है। एसआईआर पहली बार नहीं हो रहा है। यह हर एक राज्य में, राष्ट्रीय स्तर पे चुनाव आयोग की एक नियमित प्रक्रिया है। मतदाता सुची को तैयार करने के लिए, व्यवस्थित करने के लिए, चुनाव आयोग की एक निरंतर प्रक्रिया है। इनके पास कोई स्पष्ट मुद्दा नहीं है। कोई नीति नहीं है। ये सब एक रिएक्शनरी फोर्स के नाते, ये लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। पहले इन्होंने ईवीएम को मुद्दा बनाया था। फिर राफेल पे झूठ बोले। फिर सीमा के उपर चाइना मामले पर भी उन्होंने झूठ बोला। भारत की सेना और देश की संप्रभुता पर इन्होंने प्रशन उठाया। उनसे पूछना चाहिए आखिर बताओ आप हैं किसके साथ?

आप चुनाव जीतोगें तो सब सही है। आप चुनाव हारोगें ये सारी अव्यवस्था आपको ध्यान में आ जाती है। मैं भारत की मीडिया को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने पूरा पर्दाफाश किया है। जिनको टेक्नोलोजी के बारे में व चुनाव की प्रक्रिया की बारे में सामान्य ज्ञान नहीं है। भारतीय मीडिया ने उन सब तक सच्चाई बताई।

source of news:- amarujala.com

राहुल गांधी हमेशा झूठ बोलते हैं- रविशंकर
सांसद रविशंकर ने भी राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल से बार बार कहा गया कि वो प्रूफ दें फिर भी नहीं दे पा रहे हैं। उनका यही हाल है, इससे पहले भी वो पेगासस मामले में प्रूफ दे पाए थे? सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने अपना मोबाईल या किसी का दिया था? राफेल में कोई प्रूफ दिया था? अभी भी प्रूफ नहीं देते हैं? इस तरह में देश नहीं चलता। सीधी बात यह है कि वो बार बार हारते हैं। उनको वोट नहीं मिलता। ये सब उसी की खीज है।

Related Posts

I-PAC के दफ्तर पर ED का छापा, रेड वाली जगह पहुंचीं ममता बनर्जी, बोलीं- ‘अमित शाह चुनाव से जीतें बंगाल…’

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला घोटाले को लेकर कोलकाता में I-PAC के दफ्तर में रेड की है. इस दौरान ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंच गई हैं. उन्होंने कहा…

नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर लेटा था युवक, ट्रेन से कट गया हाथ, एम्बुलेंस से भी कूद कर भागा

उत्तर भारत के मूल निवासी दिलीप नाम का एक व्यक्ति नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़ा था, एक ट्रेन उस पर से गुजरी और उसका हाथ कट गया।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *