डबल मर्डर से सोनीपत जिला दहल उठा। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर बाप-बेटे को गोलियों से भून दिया।गाड़ी से टक्कर मारकर गिराने के बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। नितिन सैनी हत्याकांड की रंजिश में दोनों की हत्या की गई।
सोनीपत के खरखौदा में कोर्ट में पेशी पर जा रहे पिता-पुत्र की शुक्रवार सुबह करीब पौने दस बजे नेशनल हाईवे-334बी पर थाना कलां चौक के पास गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने पहले उनकी बाइक को टक्कर मारी और फिर करीब 15 फायर किए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को पांच साल पुराने नितिन सैनी हत्याकांड के प्रतिशोध में अंजाम दिया गया। पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हैं।
गांव गोपालपुर निवासी धर्मबीर सिंह (50) और उनके पुत्र मोहित (25) सोनीपत अदालत में पेशी पर जा रहे थे। मोहित पर वर्ष 2020 में हुई नितिन सैनी की हत्या का मुकदमा दर्ज था।
मोहित के दादा और धर्मबीर के पिता बुधराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे तीनों एक साथ बाइक पर निकले थे लेकिन वह थाना कलां चौक के पास उतर गए थे। इसके कुछ देर बाद सामने से आई एक स्कॉर्पियो ने मोहित और धर्मबीर की बाइक को टक्कर मारी जिससे दोनों पुल से नीचे सर्विस लेन पर जा गिरे।
मोहित के हेलमेट के आर-पार हुई गोली
बाइक गिरते ही स्कॉर्पियो से खरखौदा निवासी राहुल, रोहतक के हुमायूंपुर निवासी मनीष और एक अन्य युवक निकले और दोनों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। करीब 15 गोलियां चलाई गईं, जिनमें से ज्यादातर धर्मबीर और मोहित को लगीं। मोहित के हेलमेट के आर-पार भी गोली चली गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत एकत्र किए और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
भागने के दौरान छोड़ी गाड़ी, लूटकर ले गए बाइक
वारदात के बाद हमलावरों की स्कॉर्पियो रेलिंग से टकरा गई और उसका टायर फंस गया। तीनों आरोपी गाड़ी छोड़कर थाना कलां की दिशा में भागे। रास्ते में उन्होंने तुर्कपुर निवासी सुरेश की बाइक हथियार के बल पर लूट ली और फरार हो गए। सुरेश ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है।
पहले भी कर चुके थे हमला, अब लिया बदला
बुधराम ने बताया कि वर्ष 2020 में खरखौदा के नितिन सैनी की हत्या के बाद से मोहित और नितिन के परिवार में रंजिश चल रही थी। पिछले साल 29 अक्तूबर को भी नितिन सैनी के पिता जगन दास के भतीजे राहुल ने अपने साथियों सन्नी और अंकुश के साथ मिलकर मोहित पर हमला किया था, जिसमें मोहित को कमर में गोली लगी थी। तीनों गिरफ्तार हुए थे लेकिन कुछ समय बाद वह राजीनामा के बहाने मोहित के संपर्क में आने लगे थे और इसी रंजिश में उन्होंने उनके पुत्र व पौत्र की हत्या कर दी।
सोनीपत में पहले भी हुए दोहरे हत्याकांड
सोनीपत के खरखौदा में थाना कलां चौक पर हुए पिता-पुत्र हत्याकांड ने एक बार फिर सोनीपत को दहला दिया है। यह पहला मौका नहीं है जब दो लोगों की एक साथ हत्या हुई हो। इससे पहले भी सोनीपत में ऐसे दोहरे हत्याकांड हुए हैं, जिन्होंने सभी को सन्न कर दिया था।
15 सितंबर 2023 को लाठ-जौली चौक पर गांव लाठ के रमेश और राज सिंह की हत्या कर दी गई थी। यह हत्याकांड दिनदहाड़े हुआ और पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में कई दिन लग गए थे। दोनों रिश्ते में दादा-पोता थे। रमेश के चचेरे भाई मनजीत की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में पांच नामजद व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
पार्श्वनाथ सिटी के बी-ब्लॉक में हुआ दोहरा हत्याकांड
9 मार्च 2019 को पार्श्वनाथ सिटी के बी-ब्लॉक में रायपुर गांव के हिमांशू और दीपकुंर की हत्या ने शहर को झकझोर दिया था। सोनीपत के इस पॉश इलाके में हुई वारदात के बाद उनकी कार यूपी के बागपत में दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली थी। दोनों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई थी। वारदात के बाद हमलावर दीपांकुर की कार भी ले गए थे।
दो भाइयों की कर दी गई थी हत्या
सितंबर-2018 में गांव हलालपुर में दो भाइयों की हत्या कर दी गई थी। गांव हलालपुर निवासी आशीष उर्फ आशु (24) ने जटौला मार्ग स्थित यूनिक प्लाईवुड फैक्टरी के पास किरयाना की दुकान खोल रखी थी। वह रात को दुकान पर थे। उनका छोटा भाई हिमांशु भी दुकान पर हाथ बंटाने के लिए गया था। रात को हमलावरों ने दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पिनाना के अड्डे पर हुआ दोहरा हत्याकांड
14 नवंबर 2015 को गांव पिनाना के अड्डे पर आपसी रंजिश में चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद ग्रामीण इलाकों में खौफ का माहौल बना दिया था। गांव पिनाना निवासी देवेंद्र मलिक ने मोहाना थाना में मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके भाई पवन व चचेरे भाई विक्की की गांव के अड्डे पर गोलियां मारकर हत्या की गई है। उनका कहना था कि उनका चचेरा भाई विक्की हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता है और फिलहाल फरीदाबाद जेल से पैरोल पर आया था। मामले में एक माह पहले ही सात दोषियों को उम्रकैद की सजा हुई है।
Source of News:- amarujala.com
हमले में पिता-पुत्र की गोलियां मारकर हत्या की गई है। मोहित के दादा बुधराम के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपियों की पहचान हो चुकी है और पुलिस की पांच टीमें उनकी धरपकड़ में लगी हैं। जल्द सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।





