फरीदाबाद के शख्स नशा तस्करी मामले में दोषी करार, 15 साल की सजा

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत ने नशा तस्करी के एक मामले में आरोपी नीरज को 15 साल की कैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। नीरज को 27 सितंबर 2020 को 23 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया था। बल्लभगढ़ शहर थाने में मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद अब अदालत ने यह फैसला सुनाया।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नशा तस्करी के मामले में पकड़े गए एक व्यक्ति को दोषी करार देते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत ने उसे 15 साल कैद व एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह मामला 2020 का है।


आरोपित नीरज तिरखा कॉलोनी में रहता था। 27 सितंबर 2020 को अग्रसेन पुलिस चौकी टीम ने गश्त के दौरान नीरज को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 23 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए थे। वह इन्हें बेचने के लिए कहीं से लेकर आया था।जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नशा तस्करी के मामले में पकड़े गए एक व्यक्ति को दोषी करार देते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत ने उसे 15 साल कैद व एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह मामला 2020 का है।

source of news-Dainik Bhaskar


आरोपित नीरज तिरखा कॉलोनी में रहता था। 27 सितंबर 2020 को अग्रसेन पुलिस चौकी टीम ने गश्त के दौरान नीरज को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 23 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए थे। वह इन्हें बेचने के लिए कहीं से लेकर आया था।

थाना सिटी बल्लभगढ़ में नशा तस्करी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में 12 जनवरी 2021 को अदालत में चालान पेश किया गया था। तब से इस मामले की सुनवाई चल रही थी। अब सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने आरोपित नीरज को दोषी करार देते हुए उसे उपरोक्त सजा सुनाई है।

Related Posts

“संन्‍यासी और संत के लिए धर्म सर्वोपरि”, अविमुक्तेश्वरानंद विवाद के बीच CM योगी का बड़ा बयान

हरियाणा के सोनीपत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि संन्‍यासी की कोई व्यक्तिगत संपत्त‍ि नहीं होती। राष्‍ट्र ही संन्‍यासी का स्‍वाभिमान है। अविमुक्तेश्वरानंद विवाद…

शत्रुजीत कपूर बने ITBP डायरेक्टर, राकेश अग्रवाल NIA चीफ; हरियाणा के दो अफसरों को मोदी सरकार में मिला बड़ा जिम्मा

दो वरिष्ठ हरियाणवी आईपीएस अधिकारियों को केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिली हैं। पूर्व हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक बने हैं। वहीं, हिसार के राकेश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *