Heavy Rain: NCR में बारिश बनी आफत, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगा भीषण जाम; सड़कें पानी से हुई लबालब

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से मौसम ठंडा है और कई इलाकों में बारिश हो रही है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि तेज बारिश के कारण दिल्ली में जलभराव का खतरा बढ़ गया है। मौसम में बदलाव से लोगों को कुछ राहत मिली है लेकिन जलभराव की समस्या अभी भी बनी हुई है।

नई दिल्ली। Delhi-NCR Rains Update दिल्ली-एनसीआर में आज (मंगलवार) सुबह से मौसम ठंड बना हुआ है। वहीं, सुबह नौ बजे से कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई इलाकों में जलभराव होने से परेशानी बढ़ गई है।

बता दें कि तेज बारिश होने से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। उधर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अक्षरधाम सेतु के पास भीषण जाम लग गया है। जाम लगने से वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

राजधानी में तेज वर्षा होने के कारण जखीरा रेलवे अंडर पास में जलभराव हुआ। यहां से पानी को निकालने का काम चल रहा है। वहीं, मिंटो ब्रिज के नीचे बारिश का बहुत थोड़ा पानी जमा हुआ है। यातायात सुचारु रूप से चल रहा है। जखीरा रेलवे अंडर पास में हुआ जलभराव।वहीं, दिल्ली में कनॉट प्लेस इलाके में तेज बारिश होने से जलभराव हो गया है। जलभराव होने से वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत हो रही है।

source of jagran

मौसम विभाग का क्या कहना?
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और बिजली चमकने के आसार हैं। ज्यादातर जगह हल्की जबकि कुछ जगह मध्यम वर्षा हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 एवं 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अगले कई दिन गर्मी के तेवर हल्के रहने और तापमान में गिरावट भी बने रहने की संभावना है।

Related Posts

आगरा मतांतरण मामले का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान… अब सामने आया दिल्ली कनेक्शन, हुआ ये बड़ा एक्शन

पूर्वी दिल्ली में नगर निगम ने मतांतरण मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान के मुस्तफाबाद स्थित किराये के मकान को सील कर दिया। निगम ने यह कार्रवाई अवैध रूप से…

मिग-21 फाइटर जेट की 62 साल की सेवा के बाद हो रही विदाई, क्यों कहा जाता है ‘उड़ता हुआ ताबूत’?

MiG-21 Retirement भारतीय वायु सेना सितंबर में रूस निर्मित मिग-21 लड़ाकू विमानों को सेवानिवृत्त कर देगी। लगभग 62 वर्षों तक भारतीय वायुसेना को सेवा देने के बाद मिग-21 को चंडीगढ़…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *