लाइब्रेरी से लौट रही छात्रा को मारी 2 गोलियां, एक महीने से पीछा करने वाला शूटर फरार;

फरीदाबाद में बाइक सवार युवक ने एक नवयुवती को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बल्लभगढ़। श्याम कॉलोनी में सोमवार शाम बाइक सवार युवक ने एक नवयुवती को गोली मार दी। गोली उसके कंधे में लगी है। बाइक सवार पिस्तौल को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घायल अवस्था में उसे सेक्टर-आठ निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उसकी जान को खतरा नहीं है। हमलावर सोहना थाना क्षेत्र के सरमथला गांव का रहने वाला है। सूचना के बाद पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस वारदात का वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि एक युवक बाइक से आता है और सहेली के साथ जा रही लड़की पर दो बार फायरिंग करता है। इसके बाद वहां से फरार हो जाता है।

जेईई की तैयारी कर रही है छात्रा
भगत सिंह कॉलोनी की रहने वाली नवयुवती ओपन शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय से पढ़ती है और फिलहाल जेईई की तैयारी कर रही है। वह श्याम कॉलोनी में एक लाइब्रेरी में जेईई की तैयारी करने आती है।

सोमवार शाम को वह अपनी सहेली के साथ बाहर कुछ खाने के लिए आई थी। तभी बाइक पर एक युवक आया और उसे गोली मार दी। घायल की सहेली ने इस घटना के बारे में स्वजन को सूचना दी। तभी स्वजन उसे घायल अवस्था में सेक्टर-आठ स्थित सर्वोदय अस्पताल लेकर आए।

Source of News:- jagran.com

आरोपित का नाम 20 वर्षीय जितेंद्र मंगला पता चला है। वह गांव में ही दुकान करता है। वह नवयुवती को एक महीने से परेशान कर रहा था। थाना शहर प्रभारी शमशेर सिंह का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए थाना और क्राइम ब्रांच की टीम जुटी हुई है। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Related Posts

हरियाणा: पीट-पीटकर ली जान, फिर उपले-लकड़ी से जलाई लाश… शख्स ने प्रॉपर्टी के लिए भाई और पिता को दी भयानक मौत

हरियाणा के झज्जर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कलोई में जमीन के लालच और पारिवारिक झगड़े के चलते एक व्यक्ति ने अपने पिता और भाई की हत्या…

डबल मर्डर: कोर्ट में पेशी पर जा रहे बाप-बेटे को गोलियों से भूना, हमलावरों ने हाईवे पर 15 गोलियां मार किया कत्ल

डबल मर्डर से सोनीपत जिला दहल उठा। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर बाप-बेटे को गोलियों से भून दिया।गाड़ी से टक्कर मारकर गिराने के बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *