UP: ट्रक कार भिड़ंत में कार सवार सभी आठ लोगों की मौत…दो और ने ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम, मृतकों में दो बच्चे

Barabanki road accident: यूपी के बाराबंकी जिले में सोमवार देर रात भीषण हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में कार सवार सभी आठ लोगों की मौत हा गई।

बाराबंकी के देवा फतेहपुर मार्ग पर सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रक और अमेरिका में हुई भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो लोगों ने रात में इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। कार में सवार सभी आठ लोगों की मौत हो चुकी है। दो शवों का पोस्टमार्टम लखनऊ में किया जा रहा है जबकि छह शव पोस्टमार्टम हाउस में रखे गए हैं, जिनका पोस्टमार्टम शुरू किया गया।

बिठूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे
पुलिस के मुताबिक फतेहपुर कस्बे के भाजपा नेता गिरधर गोपाल की बिना नंबर की नई अर्टिगा कार लेकर कस्बे के ही मौलवीगंज निवासी प्रदीप रस्तोगी (55) अपने परिवार के साथ कानपुर के बिठूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शाम को लौटते समय जैसे ही उनकी कार कल्याणी नदी पुल के करीब पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर लगी।

क्रेन से खींचकर निकाली गई कार
हादसे में प्रदीप रस्तोगी, इनकी पत्नी माधुरी रस्तोगी (52), पुत्र नितिन (35), पुत्र कृष्णा (15), कार चालक मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र खड़ेहरा गांव निवासी श्रीकांत (40) और महेंद्र मिश्र उर्फ बाला (45) की मौत हो गई थी। जबकि इंद्रकुमार मिश्र (50 ) और विष्णु नाग (15) की रात में इलाज के दौरान केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। इस प्रकार अब तक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। आठ लोग एक ही कार में सवार थे।

घटना के बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर दौड़ पड़े। बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में फंसे शवों को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर मंगवाना पड़ा। कुछ देर तक सड़क पर चीख-पुकार और सन्नाटा दोनों साथ-साथ रहे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक इतनी तेज रफ्तार से आ रहा था कि ड्राइवर ब्रेक भी नहीं लगा सका। टक्कर के बाद ट्रक कुछ दूर तक घिसटता चला गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो मौके से फरार हो गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Source of news:- amarujala.com

दुर्घटना के बाद पूरे फतेहपुर कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। रस्तोगी परिवार कस्बे में काफी सम्मानित माना जाता है। पिता और दो बेटों के एक साथ निधन की खबर सुनकर परिजन बेसुध हो गए। देर रात तक कस्बे के लोग उनके घर पहुंचते रहे।

मृतक और घायलों की सूची

  1. प्रदीप रस्तोगी
  2. प्रदीप रस्तोगी की पत्नी माधुरी
  3. पुत्र नितिन
  4. पुत्र कृष्णा
  5. चालक श्रीकांत
  6. बालाजी
  7. इंद्रकुमार मिश्र
  8. विष्णु नाग
    तेज रफ्तार में था ट्रक, ब्रेक लगाने के बाद भी घिसटता चला गया
    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक इतनी तेज रफ्तार से आ रहा था कि ब्रेक लगाने के बाद भी वह कुछ दूर तक घिसटता चला गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई है। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद रस्तोगी परिवार के घर पर लोगों का तांता लग गया

Related Posts

‘पप्पू, टप्पू और अप्पू…INDI गठबंधन के तीन बंदर’, योगी का राहुल-तेजस्वी और अखिलेश पर तंज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस, राजद और सपा पर हमला बोला। उन्होंने INDI गठबंधन को ‘तीन बंदर’ बताते हुए…

‘5 शब्दों में उनके कारनामे- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन’; मुजफ्फरपुर में PM मोदी ने RJD पर साधा निशाना

मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एनडीए के राज में सुशासन रहता है, लेकिन आरजेडी के समय में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *