Faridabad Crime फरीदाबाद में एक होटल मैनेजर को अपनी पत्नी की दहेज के लिए हत्या करने के जुर्म में 10 साल की सजा सुनाई गई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजय कुमार शर्मा की कोर्ट ने सुमित नाम के इस शख्स को 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। घटना 9 जून 2021 की है जब सुमित ने अपनी पत्नी पूजा को फांसी पर लटका दिया था।
दहेज में सोने की चेन की मांग पूरी नहीं होने पर अपनी पत्नी की हत्या करके उसको फांसी पर लटकाने वाले होटल मैनेजर को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजय कुमार शर्मा की कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई। कोर्ट ने 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।
घटना नौ जून 2021 की है। मृतका के मायकेवालों ने पति के खिलाफ 10 जून 2021 को दहेज हत्या का केस दर्ज कराया था। लीगल सेल के एडवोकेट रविंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पानीपत के कैथ गांव निवासी जसपाल ने अपनी बड़ी बेटी पूजा की शादी अनखीर गांव में रहने वाले सुमित के साथ आठ मार्च 2018 को करवाई थी।
दहेज में कार और सोने की चैन की कर रहा था डिमांड
सुमित नोएडा स्थित किसी होटल में मैनेजर था। शादी के कुछ समय बाद ही सुमित और उसका परिवार पूजा के घरवालों से दहेज में कार और सोने की चैन की मांग करने लगे। चेन को लेकर जब पूजा ने इनकार किया तो ससुराल वालाें ने उसे घर से निकाल दिया।