AAP ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बीच जहां आप, बीजेपी पर केजरीवाल के ऊपर कुछ लोगों से हमला करवाने का आरोप लगा रही है. वहीं, बीजेपी केजरीवाल पर युवकों के ऊपर सवाल पूछने पर कार से कुचलने का आरोप लगा रही है. इसको लेकर राजनीति गरमा गई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के कार मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है. एक तरफ जहां आप कह रही है कि केजरीवाल की कार पर हमला किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी आरोप लगा रही है कि युवकों को कार से कुचलने की कोशिश की गई है. इसको लेकर प्रवेश साहिब सिंह ने एक वीडियो भी जारी किया है. एक्स पर पोस्ट करते हुए सिंह ने कहा कि शनिवार को केजरीवाल की गाड़ी ने तीन युवाओं को कुचलकर मारने की कोशिश की. घटना का पूरा वीडियो दिखा रहा हूं. 49 सेकंड में गाड़ी से टक्कर मारी गई. केजरीवाल 50 गाड़ी से चलते हैं और साथ में 400 पंजाब पुलिस वाले एके-47 के साथ रहते हैं. यह भी पढ़ेंः ‘जमीन केंद्र दे, घर दिल्ली सरकार बनाएगी’, सफाई कर्मचारियों को लेकर केजरीवाल की PM मोदी को चिट्ठी