नाबालिग से यौन शोषण: गर्भवती हुई तो कराया गर्भपात, ऑटो ड्राइवर और उसके साथी करते थे दुष्कर्म

छह जनवरी को एक महिला को भेजकर ऑटो चालक व उसके साथी ने उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद उसकी हालत खराब हो गई। इसकी सूचना एनजीओ के जरिये मामला चाइल्ड हेल्पलाइन तक पहुंचा। नाबालिग ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसका परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। आरोपित आटो चालक जसवंत उसके दोस्त सुल्तान और पड़ोसी सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया है।

ऑटो चालक और उसके साथी ने एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए। घटना सूरजकुंड थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि दुष्कर्म की वजह से वह गर्भवती हो गई।

नजीओ के जरिये मामला चाइल्ड हेल्पलाइन तक पहुंचा

छह जनवरी को एक महिला को भेजकर ऑटो चालक व उसके साथी ने उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद उसकी हालत खराब हो गई। इसकी सूचना एनजीओ के जरिये मामला चाइल्ड हेल्पलाइन तक पहुंचा।

नाबालिग ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसका परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। इसलिए उसके पड़ोस में रहने वाला 55 वर्षीय व्यक्ति भी उसके साथ किसी न किसी प्रकार का लालच देकर यौन शोषण करता था।

आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपित आटो चालक जसवंत, उसके दोस्त सुल्तान और पड़ोसी सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया है। बाल भवन स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई फरीदाबाद के चाइल्ड हेल्पलाइन से प्रदीप कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को उनके पास एनजीओ शक्ति वाहिनी और नोसृष्टि संस्था फरीदाबाद की ओर से इस बारे में पता चला था।

बताया गया था कि नाबालिग का काफी यौन शोषण हो रहा है और उसका गर्भपात करा दिया गया है। इसके बाद नाबालिग से बात की गई तो मामला सामने आया। नाबालिग ने उन्हें बताया कि उसके पिता शराब पीने का आदि है। परिवार में छोटा भाई है वह भी कहीं गुम हो गया है।

बहलाफुसलाकर अपने घर ले गया ऑटो चालक

घर चलाने के लिए वह रोज सड़क पर जाकर भीख मांगती है और भाई को ढूंढती रहती थी। एक दिन बाईपास पर उसे एक ऑटो चालक मिला। वह उसे कुछ खाना दे देता था। वह उसे ऑटो में बिठाकर ले गया, कहा कि उसके भाई को ढूंढते हैं। वह एक कालोनी में ले गया। वहां एक कमरे में उसका साथी सुल्तान था। दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। लगातार वह उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। किसी को बताने पर मारने की धमकी दी गई। डर के चलते उसने किसी को कुछ नहीं बताया।

चाय में मिला के कुछ पिला देता था आरोपी

पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति भी उसे कभी चाय पिला देता था तो कभी कुछ और खिला देता था। उसने भी उसका यौन शोषण किया। छह जनवरी को एक महिला उसे अपने साथ ले गई और कुछ खाने को दिया। वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो उसका गर्भपात करा चुके थे।

#Faridabad News #Mudrak News

  • Related Posts

    दीपावली से पहले हवा में घुला जहर, गुरुग्राम में 267 पर पहुंचा AQI; प्रदूषण बढ़ने की वजह आई सामने

    दीपावली से पहले गुरुग्राम की हवा जहरीली हो गई है, AQI 267 तक पहुंच गया है। प्रदूषण बढ़ने के कई कारण हैं, जिनमें टूटी सड़कें, निर्माण स्थलों पर धूल, ट्रैफिक…

    एएसआई ने दी जान: ‘पत्नी IAS… रिश्तेदार MLA, कुछ न बिगड़ेगा’, संदीप के नोट में ADGP पर लिखीं ये चार अहम बातें

    रोहतक के एएसआई ने एडीजीपी वाई पूरण कुमार को भ्रष्ट बताकर आत्महत्या कर ली। एएसआई संदीप लाठर मंथली मांगने में एडीजीपी के गनमैन को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *