
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से NEET UG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया इस सप्ताह से शुरू की जा सकती है। आवेदन शुरू होते ही छात्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। एनटीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार परीक्षा पेन पेपर मोड में केवल एक दिन एवं एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।
Source of News:- jagran.com
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – यूजी (NEET UG 2025) की तैयारियों में लगे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू की जा सकती है, हालांकि अभी तक इस बारे में एनटीए की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। आवेदन शुरू होते ही स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
आवेदन के लिए Apaar ID जरूरी नहीं
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से हाल में में रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी साझा की गई थी जिसमें बताया गया था कि आवेदन के लिए अपार आईडी आवश्यक नहीं है। ऐसे में जिन छात्रों की अपार आईडी नहीं है उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सभी छात्र बिना अपार आईडी के ही नीट यूजी एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
Connect with us:-