नीट यूजी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन इसी सप्ताह शुरू होने की उम्मीद, आवेदन के लिए अपार आईडी जरूरी नहीं

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से NEET UG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया इस सप्ताह से शुरू की जा सकती है। आवेदन शुरू होते ही छात्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। एनटीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार परीक्षा पेन पेपर मोड में केवल एक दिन एवं एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।

Source of News:- jagran.com

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – यूजी (NEET UG 2025) की तैयारियों में लगे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू की जा सकती है, हालांकि अभी तक इस बारे में एनटीए की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। आवेदन शुरू होते ही स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

आवेदन के लिए Apaar ID जरूरी नहीं

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से हाल में में रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी साझा की गई थी जिसमें बताया गया था कि आवेदन के लिए अपार आईडी आवश्यक नहीं है। ऐसे में जिन छात्रों की अपार आईडी नहीं है उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सभी छात्र बिना अपार आईडी के ही नीट यूजी एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Connect with us:-

  • Related Posts

    अमेरिका के साथ पुराने रिश्ते खत्म’, कनाडा के पीएम ने कर दिया एलान; देश की जनता को दी बड़ी चेतावनी

    कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी ऑटो टैरिफ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका के इस फैसले…

    Ghaziabad में बड़ा हादसा, कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटा; तीन मजदूरों की मौत और छह घायल

    गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि छह लोग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *