फरीदाबाद में महिला का शव दफनाने का मामला: आखिर क्या हुआ था उस रात, जो करनी पड़ गई बहू की हत्या

फरीदाबाद के रोशन नगर में विवाहिता तन्नू की हत्या कर शव को गड्ढे में गाड़ने के मामले में पुलिस उसके ससुर भूप सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। भूप सिंह ने तन्नू का गला घोंटकर हत्या करने और शव को दफनाने की बात कबूल की है। उसने दो महीने तक यह राज छिपाए रखा था। पुलिस हत्या के पीछे के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है।  

फरीदाबाद। पल्ला थाने के रोशन नगर में विवाहिता तन्नू की हत्या कर शव को गड्ढे में गाड़ने के मामले में पुलिस इस मामले की पूरी कहानी बनाने में लगी हुई है। पुलिस का दावा है कि 21 अप्रैल की देर रात भूप सिंह ने घटना को अंजाम दिया था। उसने चुन्नी से तन्नू का गला घोंटा था। अब आरोपित दो दिन के रिमांड पर लिया हुआ है।

source of news-danikjagran

पुलिस के अनुसार आरोपित ने अकेले ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर रही है  कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पूरी आशंका है कि घटना वाली रात तन्नू की हत्या से पहले जरूर कुछ न कुछ ऐसा हुआ था जिसे लेकर भूप सिंह काफी परेशान हो गया था। बाकी स्वजन से राज छुपाने के लिए तन्नू की हत्या करनी पड़ी।

पुलिस की थ्योरी के मुताबिक 21 अप्रैल की रात को मकान की पहली मंजिल पर तन्नू व उसका ससुर भूप सिंह ही थे। उस रात दोनों के बीच कोई बात ऐसी जरूर हुई जो इस हत्याकांड तक पहुंच गई। दो दिन से आरोपित पुलिस के पास है, इसके बावजूद पुलिस इस मामले में खुलकर नहीं बता रही है कि आखिर उस रात हुआ क्या था। रिमांड पर होने के बावजूद भूप सिंह सच्चाई न बताए, ऐसा कतई नहीं हो सकता। पुलिस हत्या का कारण छिपा रही है।

सीढ़ियों से शव उतारना आसान

पुलिस का दावा है कि आरोपित ने यह भी बताया कि हत्या के बाद उसने शव को सीढ़ियों के सहारे पहली मंजिल से नीचे उतारा। लुढ़काते हुए वह आराम से शव को गली में मकान के सामने पहले से खोदे गए गड्ढे में फेंक आया। फिर ऊपर से मिट्टी डाल दी। आरोपित का दावा है कि इस कांड में उसके अलावा परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं है। लेकिन पुलिस की थ्योरी और आरोपित के बयान पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जिनके जवाब पुलिस के पास नहीं है।

जिस दिन कांड हुआ उस दिन बेटे अरुण व पत्नी सोनिया का घर पर न होना, पहले से ही गड्ढा खोदा जाना, अचानक गड्ढे को भर देना। तन्नू के अचानक गायब होने पर किसी को शक न करना सहित अन्य कई सवाल हैं। तन्नू की गुमशुदगी की शिकायत 24 अप्रैल को पल्ला थाने में दी गई थी।

रोशन नगर में रहता है परिवार

मूल रूप से यूपी के मैनपुरी के पीते का नंगला क्षेत्र के रहने वाले भूप सिंह परिवार सहित यहां रोशन नगर की गली नंबर एक में रह रहे हैं। उनके बेटे अरुण सिंह की शादी दो साल पहले यूपी के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला खेड़ा में रहने वाले हाकिम की बेटी तन्नू कुमारी से हुई थी। जांच अधिकारी एसआई मदन का कहना है कि आरोपित को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। गहनता से पूछताछ की जा रही है।

  • Related Posts

    इस महीने अमेरिका नहीं जाएंगे PM मोदी, UNGA में एस जयशंकर देंगे भाषण; टैरिफ विवाद के बीच बड़ा फैसला

    Trump Tariff: ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ का जुर्माना लगाया है. ट्रंप का कहना है कि भारत रूसी तेल खरीदकर वॉर…

    रायबरेली में भाई-बहन की संदिग्ध मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय

    रायबरेली के डीह क्षेत्र में एक गाँव में तीन दिनों के अंदर भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों ने पेट दर्द की शिकायत की थी। भाई की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *