भातरीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है। दोनों ही टीमों की नजर पहला मैच जीतकर बढ़त हासिल करने पर है। ऐसे में आइए जानते हैं कि टी20 सीरीज का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा। फैंस इस मैच को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का 22 जनवरी से आगाज हो रहा है। दोनों ही टीमों ने इस सीरीज के लिए जमकर पसीना बहाया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर के नजर जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करने पर है। ऐसे में आइए जानते हैं कि टी20 सीरीज का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा। फैंस इस मैच को फ्री में कैसे देख सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला बुधवार, 22 जनवरी को खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैदान पर प्रैक्टिस भी कर रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। डीडी स्पोर्ट्स पर यह मैच फ्री में देख सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट और हर खबर आपको दैनिक जागरण पर पढ़ने को मिलेगी।