दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां घूमने के भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के आरोप पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पंजाबियों और सिख समाज का अपमान किया है। बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का कहना है कि पंजाबी गणतंत्र दिवस पर देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। क्या प्रवेश वर्मा पंजाबियों को देशद्रोही बता रहे हैं?
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर भाजपा पर हमला बोला है। दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां घूमने के भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के आरोप पर केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है। आप संयोजक ने बीजेपी पर पंजाबियों और सिख समाज का अपमान करने का आरोप लगाया है और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पंजाबियों से मांगी मांगने की मांग की है।
दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां घूमने के आरोप पर बोले केजरीवाल
उन्होंने कहा, “भाजपा के नई दिल्ली से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने पंजाबियों पर जो आरोप लगाया है, बहुत ही निंदनीय है। मैं कहना चाहता हूं कि क्या उन्हें पंजाब के लोगों से डर है, क्या सारे पंजाबी आतंकवादी हैं। पंजाबियों ने दिल्ली को बनाया है दिल्ली को संवारा है। वह कैसे पंजाबियों के खिलाफ कोई बयान दे सकते हैं।” केजरीवाल ने मांग की कि इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए।
दिल्ली में गुंडागर्दी कर रही भाजपा- केजरीवाल
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “किसी भी राजनीतिक दल का प्रत्याशी हिंसा पर तब उतारू होता है जब उसे लगता है वह बुरी तरह हार रहा है और जनता उसकी बात नहीं सुन रही है। भाजपा भी दिल्ली में यही कर रही है जनता सब देख रही है। भाजपा दिल्ली में गुंडागर्दी कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उसे संरक्षण प्राप्त है। दिल्ली में कानून व्यवस्था से पुलिस को हटा लिया गया है।”
Good news
फ्री में देखना चाहते हैं भारत-इंग्लैंड का मैच, तो यहां से नोट कर लीजिए पता