दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी-हरियाणा समेत इन राज्यों में तेज हवाओं से बढ़ेगी ठंड; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट (फोटो-जागरण)

फरवरी में ही उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का अहसास हो रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में तापमान बढ़ा है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश से ठंड बढ़ी हुई है। मौसम विभाग ने 14 फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा और पंजाब में अब धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा। जानें देश के राज्यों में कैसा रहेगा मौसम।

Source of News:-jagran.com

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। इस महीने में ही उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने मौसम को लेकर नया अपडेट जारी किया है। दिल्ली-नोएडा में बस सुबह-शाम की सर्दी रह गई है, वहीं दिन में तेज धूप निकल रही है।

राजधानी दिल्ली में आज यानी 13 फरवरी को न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं दिन के वक्त तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान है। जिससे वापस से ठंड बढ़ सकती है।

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी

पहाड़ी राज्यों में अभी भी बर्फबारी और बारिश से ठंड बढ़ी हुई है। हिमाचल, उत्तराखंड, कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है। यूपी में फरवरी के महीने में मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने 14 फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

Related Posts

Gurugram Fire: बसई चौक पर भीषण आग, 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक

Gurugram Slum Fire गुरुग्राम के बसई चौक के पास स्थित झुग्गियों में शनिवार सुबह 6 बजे भीषण आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में…

म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही… अफगानिस्तान में भी डोली धरती, अब तक 150 लोगों की मौत- पढ़ें बड़े अपडेट्स

Source of News:-jagran.com शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया जिससे 140 से अधिक लोगों की मौत हुई और सैकड़ों घायल हुए। बांगकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *