संसद में ‘गिलोटिन’ से होगा बजट पास? भाजपा-कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति, व्हिप जारी

Parliament Budget Session चाहे बजट सत्र का पहला चरण हो या दूसरा विपक्ष सरकार को अगल-अलग मुद्दों पर घेरता रहा है। इस बीच केंद्र सरकार आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट को आज पास करवा सकती है। इसको लेकर भाजपा ने सभी सांसदों को व्हिप भी जारी कर दिया है। दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अपने सांसदों को संसद में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है।

  1. भाजपा ने अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।
  2. कांग्रेस का आरोप- अपनी विफलताओं को छिपाने के बहाने ढूंढ रही सरकार।
  3. कांग्रेस ने व्हिप जारी करने का नहीं बताया कारण।

Source of News:-jagran.com

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Parliament Budget Session संसद में बजट सत्र के दौरान खूब हंगामा मचा है। चाहे सत्र का पहला चरण हो या दूसरा, विपक्ष सरकार को अगल-अलग मुद्दों पर घेरता रहा है। इस बीच केंद्र सरकार आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट को आज पास करवा सकती है। इसको लेकर भाजपा ने सभी सांसदों को व्हिप भी जारी कर दिया है।

तीन लाइन का व्हिप जारी

दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अपने सांसदों को संसद में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है। कांग्रेस के कुछ सांसदों का कहना है कि सरकार अब बजट पर और चर्चा न कराकर सीधे गिलोटिन के रास्ते बजट पास करवा सकती है। 

भाजपा ने अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। पार्टी ने लोकसभा में अपने सभी सांसदों को सूचित किया है कि शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अनुदान की विभिन्न मांगों को पारित करने पर विचार होगा, जिसके लिए सभी भाजपा सांसद सदन में मौजूद रहें। 

क्या होता है गिलोटिन?

गिलोटिन एक संसदीय रणनीति का हिस्सा है, जिसके जरिए किसी विधेयक को बिना चर्चा के पारित किया जा सकता है। गिलोटिन भी हर समय इस्तेमाल नहीं किया जाता है, ये केवल महत्वपूर्ण मौकों पर इस्तेमाल होता है। जब भी सरकार किसी विधेयक को जल्द पारित करवाना चाहती है, तब संसद में गिलोटिन लागू किया जाता है।

भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही: कांग्रेस

कांग्रेस ने भाजपा पर दोनों सदनों में तुच्छ मुद्दों पर व्यवधान पैदा करके और अपनी विफलताओं पर सवालों का जवाब न देने के बहाने ढूंढकर संसदीय लोकतंत्र की “हत्या” करने का आरोप लगाया है।

एक्स पर एक पोस्ट में, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा को आर्थिक “संकट”, सामाजिक तनाव और कल्याणकारी राज्य के “पतन” पर जवाब देना चाहिए।

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा,

संसदीय लोकतंत्र की हत्या करने के लिए भाजपा का तरीका सरल है – एक मूर्खतापूर्ण, तुच्छ मुद्दा उठाओ और इसे कार्यवाही स्थगित करने के बहाने के रूप में इस्तेमाल करो। यह आजकल का चलन है कि सत्तारूढ़ शासन खुद संसद को बाधित कर रहा है और गंभीर मंत्रालयों से संबंधित चर्चा नहीं कर रहा है।

वेणुगोपाल ने आगे कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में हमने बार-बार व्यवधान के बजाय चर्चा के लिए सहमति व्यक्त की है, लेकिन सरकार खुद अपनी विफलताओं के बारे में कठिन सवालों का जवाब देने और महत्वपूर्ण मंत्रालयों से संबंधित मामलों पर चर्चा करने से डरती है।

बता दें कि संसद के दोनों सदनों में परिसीमन पर नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर विरोध प्रदर्शन करने वाले डीएमके सदस्यों पर विवाद के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही बिना किसी कामकाज के स्थगित कर दी गई।

Related Posts

Gurugram Fire: बसई चौक पर भीषण आग, 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक

Gurugram Slum Fire गुरुग्राम के बसई चौक के पास स्थित झुग्गियों में शनिवार सुबह 6 बजे भीषण आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में…

म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही… अफगानिस्तान में भी डोली धरती, अब तक 150 लोगों की मौत- पढ़ें बड़े अपडेट्स

Source of News:-jagran.com शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया जिससे 140 से अधिक लोगों की मौत हुई और सैकड़ों घायल हुए। बांगकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *