
हिमाचल (Himachal News) के कांगड़ा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर उत प्रदेश के श्रद्धालुओं को अज्ञात लोगों ने शरबत में नशा मिलाकर लूट लिया। श्री ज्वालामुखी मंदिर जाने के लिए कांगड़ा आए श्रद्धालुओं को बेहोश कर उनका सामान और कीमती सामान चुरा लिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, जसूर (कांगड़ा) – हिमाचल (Himachal News) के कांगड़ा जिले से हैरान करने वाला मामला आया है। यहां नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं को अज्ञात लोगों ने शरबत में नशा मिलाकर लूट लिया।-
श्री ज्वालामुखी मंदिर जाने के लिए कांगड़ा आए थे श्रद्धालु श्री ज्वालामुखी मंदिर जाने के लिए सोमवार रात यहां पहुंचे थे। पीड़ित श्रद्धालुओं मनोज, रघुनंदन, सुधा राम और सफी निवासी फारुखाबाद उत्तर प्रदेश ने बताया कि उन्हें अज्ञात लोगों ने शरबत में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और इससे वे बेसुध हो गए।jagran.com
श्रद्धालुओं के अनुसार जब उन्हें होश आया तो सामान, नकदी और अन्य कीमती वस्तुएं गायब थीं। स्थानीय लोगों ने पीड़ित श्रद्धालुओं को नागरिक अस्पताल नूरपुर में भर्ती करवाया है। पुलिस थाना नूरपुर के प्रभारी एसके धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
नूरपुर व्यापार मंडल व मार्केट वेलफेयर कमेटी ने घटना की निंदा की है। उन्होंने पुलिस से आरोपितों को जल्द पकड़ने और रेलवे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि यह घटना यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।