
ICC Champions Trophy 2025 मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8 मैच खेले जा चुके है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से भारत अपने मैच दुबई में खेल रहा है। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं।
Source of News:-jagran.com
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Champions Trophy 2025: मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8 मैच खेले जा चुके है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से भारत अपने मैच दुबई में खेल रहा है। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
इस टूर्नामेंट में अभी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पर भी हर किसी की नजरें है। कुछ खिलाड़ियों ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है, तो कुछ बड़े क्रिकेटर्स का बल्ला खास नहीं चल रहा। ऐसे में कुछ क्रिकेटर शायद टूर्नामेंट के बाद संन्यास भी ले सकते हैं, चलिए हम बताते है 5 ऐसे प्लेयर्स के नाम।
Champions Trophy 2025 के खत्म होते ही संन्यास ले सकते हैं ये दिग्गज
1. जो रूट- इंग्लैंड
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के पहले मैच में जो रूट ने 68 रन बनाए। दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से 120 रन निकले।
लेकिन जो रूट की बढ़ती उम्र को लेकर ये कयास लगाया जा रहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होते ही संन्यास का एलान कर सकते हैं। हालांकि, कुछ समय पहले उनके संन्यास को लेकर चर्चा चरम पर थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था कि उन्होंने संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा।
2. मुश्फिकुर रहीम- बांग्लादेश
37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक खेले गए दो मैचों में खराब प्रदर्शन रहा। भारत के खिलाफ मैच में वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए और न्यूजीलैंड के खिलाफ वह महज 2 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। ऐसे में उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए ये कयास लगाया जा रहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास का एलान कर सकते हैं।
3. ग्लेन मैक्सवेल- ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में बल्ले से नाबाद 32 रन की पारी खेली। वहीं, गेंद से एक विकेट भी लिया। ग्लेन मैक्सवेल की बढ़ती उम्र को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे है कि वह संन्यास का एलान कर सकते हैं।
4. फखर जमां- पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम के स्टार ओपनर फखर जमां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद फखर ने पोस्ट शेयर की। उनकी पोस्ट से ये माना जा रहा है कि वह संन्यास का जल्द एलान कर सकते हैं। फखर ने एक्स पर लिखा कि सबसे बड़े मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना इस देश के हर क्रिकेटर के लिए किसी सपने की तरह है और ये सम्मान की बात है।
मैं इस बात पर गर्व महसूस करता हूं कि मुझे कई बार पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला। बदकिस्मती से मैं अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया हूं, लेकिन निश्चित तौर से अल्लाह के लिए मैं बहुत आभारी हूं। मैं अब घर बैठकर हरे रंग के कपड़े पहनकर अपनी टीम को सपोर्ट करूंगा। ये तो सिर्फ शुरुआत है, वापसी इस झटके से ज्यादा मजबूत होगी।
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेने की उम्मीदें कम हैं। ये माना जा रहा है कि दोनों ही बल्लेबाज 2027 वनडे विश्व कप खेलते हुए नजर आ सकते हैं।