लाल किले के पास से हीरे जड़ा एक करोड़ का कलश हुआ था चोरी, हापुड़ से पकड़ा गया शातिर, तस्वीर आई सामने

दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले के पास सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया था. रेड फोर्ट के सामने हो रहे जैन समाज के कार्यक्रम से एक करोड़ का कलश चोरी हो गया था. चोर को अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

दिल्ली में एक करोड़ के कलश चोरी का मामला सामने आते ही पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और 48 घंटे के अंदर ही चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. कलश चुराने वाला बदमाश हापुड़ भाग गया था. पुलिस ने वहीं से उसे अरेस्ट किया और दिल्ली ले आई है.

आरोपी चोर का नाम भूषण वर्मा बताया जा रहा है. उसने लाल किले के सामने हो रहे जैन समाज के कार्यक्रम में यह चोरी की थी. पुलिस को अब तक की जांच में पता चा है कि उसपर पहले से 5-6 केस दर्ज हैं.

कलश में जड़े हुए थे हीरे
यह कलश एक करोड़ रुपये का तो है ही, साथ ही इसका धार्मिक महत्व भी बहुत है. यह कलश 760 ग्राम सोना का है, जिसपर 150 ग्राम हीरे और पन्ना लगे हुए हैं. कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए यह कलश लेकर आया करते थे.

ओम बिड़ला भी थे कार्यक्रम में शामिल
इसे सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चूक इसलिए माना जा रहा है क्योंकि चोरी लाल किले के करीब से हुई और उस कार्यक्रम से हुई, जिसमें खुद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला शामिल थे. उनके स्वागत समारोह के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया तभी शातिर ने कीमती कलश पर हाथ साफ कर लिया.

चोरी की वारदात ने मचाया हड़कंप
चोरी की वारदात के बाद कार्यक्रम के आयोजकों और श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. लाल किला परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध की करतूत रिकॉर्ड हुई थी. उसी की मदद से उसका पता लगाया जा सका. अधिकारियों ने तुरंत ही संदिग्ध की पहचान कर ली थी और फिर उसकी तलाश में जुट गई थी. मौके पर चश्मदीदों से पूछताछ की गई.

Source of News:- abplive.com

अब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लाल किला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी, ताकि ऐसी वारदात दोबारा न हो. यह चूक सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा धब्बा साबित हुआ है क्योंकि लाल किला परिसर में हमेशा ही कड़ी चौकसी रहती है. ऐसे में किसी का इतना कीमती कलश नाक के नीचे ले जाना खटकता है.

Related Posts

दिल्ली के महरौली में बदमाश काकू पहाड़िया का एनकाउंटर, 2 पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ में घायल

Delhi Police Encounter: दिल्ली के महरौली इलाके में दिल्ली पुलिस और वांछित अपराधी काकू पहाड़िया के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दोनों तरफ हुई गोलीबारी में आरोपी काकू को गोली…

डबल मर्डर: कोर्ट में पेशी पर जा रहे बाप-बेटे को गोलियों से भूना, हमलावरों ने हाईवे पर 15 गोलियां मार किया कत्ल

डबल मर्डर से सोनीपत जिला दहल उठा। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर बाप-बेटे को गोलियों से भून दिया।गाड़ी से टक्कर मारकर गिराने के बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *