देवरिया में सड़क पर रील बनाते समय भीषण हादसा, महिला समेत तीन की मौत

देवरिया में कसया ओवरब्रिज के पास बाइक सवार तीन युवकों ने रील बनाते समय एक महिला को टक्कर मार दी और ट्रक में जा घुसे। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो किशोर और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एक किशोर गंभीर रूप से घायल है जिसे गोरखपुर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार हादसा तेज गति से रील बनाने के कारण हुआ।

देवरिया। फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लाइक, शेयर और कमेंट की सनक ने तीन परिवारों को उजाड़ दिया। मोटरसाइकिल को हवा से बात कराते हुए धूम स्टाइल में स्टंटबाजी का वीडियो बना रहे तीन लड़के राह चलती महिला को टक्कर मारते हुए ट्रक से जा भिड़े।

दो लड़कों ने अपनी तो जान गंवाई ही बेकसूर महिला को भी मौत की नींद सुला दी। बाइक सवार तीनों नाबालिग थे और हेलमेट भी नहीं लगाए थे। शुक्रवार सुबह कसया रोड पर हुई दुर्घटना में घायल एक लड़के को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। मरने वाले सभी लोग देवरिया के रहने वाले हैं।

घटना को जिन्होंने देखा वो बताते हैं कि सड़क संकरी होने के बावजूद बाइक की रफ्तार कम से कम 70-80 रही होगी। लड़के मालवीय रोड की तरफ से आ रहे थे। महिला पैदल जा रही थी। बाइक पर पीछे बैठा लड़का मोबाइल से वीडियो बना रहा था। जो गाड़ी चला रहा था वह भी सामने की बजाय मोबाइल में देख रहा था।

तीनों तरह-तरह से स्टाइल मार रहे थे। उनका ध्यान बाइक पर नहीं था। अचानक ट्रक देखकर बाइक चालक हड़बड़ा गया और गति तेज होने के चलते गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका। पहले उसने महिला को टक्कर मारी, फिर खुद जाकर ट्रक से भिड़ गया।

तेज आवाज के साथ बाइक चकनाचूर हो गई। लड़कों का शरीर भी क्षतविक्षत हो गया। सिर, कमर, पेट, छाती हर जगह टूट-फूट हुई होगी। मोबाइल भी चकनाचूर हो गया। दुर्घटना से डरकर चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। भीड़ जुटी तो पुलिस बुलाकर सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।

Source of News:- jagran.com

मेडिकल के डाक्टरों ने महिला और दो लड़कों को मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले पारस की 38 वर्षीय बेटी मुन्नी के रूप में हुई। लड़कों की शिनाख्त कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पिडरा के रहने वाले उपेंद्र के 17 वर्षीय बेटे किशन और रघवापुर के रहने वाले पिंटू के 16 वर्षीय बेटे अनूप गौतम के तौर पर हुई। विजय के 15 वर्षीय बेटे राज को बेहद गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

Related Posts

राम मंदिर पर जल्द लहराएगा ध्वज, प्राण प्रतिष्ठ की तरह होगा भव्य कार्यक्रम, पीएम मोदी करेंगे स्थापना

CM Yogi PM Modi Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

प्रयागराज में पत्रकार की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी मुठभेड़ में घायल

प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह के भतीजे, पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह की चापड़ मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी विशाल को मुठभेड़…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *