महागठबंधन के संभावित उम्मीदवारों की सामने आई लिस्ट, देखें सभी के नाम, पार्टी ने दिया आदेश- जाकर चुनाव की तैयारी करो

महागठबंधन के संभावित उम्मीदवारों को जो लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। इन लोगों को अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी में लग जाने को कहा गया है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग का फार्मूला तय किया जा रहा है। सभी दल के नेता बैठक करने में लगे हुए हैं। कौन सी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका ऐलान आज या कल में हो सकता है। महागठबंधन में अंतिम दौर की बातचीत के बीच ऐसे संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आई है।

इन लोगों टिकट देने का मन बना चुकी है पार्टी
इन सीटों से आने वाले संभावित उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में चुनावी तैयारी में लग जाने को कह दिया गया है। पार्टी इनको टिकट देने का मन बना चुकी है। सीट शेयरिंग में भी ये सीटें उन्हें मिलना लगभग तय हो चुका है। जानिए महागठबंधन से आरजेडी, कांग्रेस और माकपा से संभावित उम्मीदवार के कौन-कौन से नाम हैं।

आरजेडी के संभावित उम्मीदवारों के नाम
राघोपुर से तेजस्वी यादव
शाहपुर से राहुल तिवारी
ब्रह्मपुर से शंभू नाथ यादव
नोखा से अनीता देवी
रफीगंज से मोहम्मद नेहालुद्दीन
संदेश से किरण देवी
बोधगया से कुमार सर्वजीत
नवीनगर से विजय कुमार सिंह
अतरी से अजय यादव
धोरैया से भूदेव चौधरी
बेलहर- चाणक्य यादव (कल शामिल हुए)
धमदाहा- संतोष कुशवाहा(कल शामिल)
घोसी -राहुल शर्मा (कल शामिल)
बोचहा -अमर पासवान
मोरवा -रणविजय साहू
समस्तीपुर-अख्तरुल इस्लाम शाहीन महुआ-मुकेश रोशन
गायघाट- निरंजन राय
बायसी -सैयद रुकनुद्दीन अहमद सिमरी बख्तियारपुर- युसूफ सलाउद्दीन
सिंहेश्वर -चंद्रहास चौपाल कोचाधामन -इजहार अस्फी बहादुरगंज -अंजार नईमी
ठाकुरगंज -सऊद आलम
लोकहा -भारत भूषण मंडल इस्लामपुर- राकेश कुमार रोशन फतुहा -रामानंद यादव
मनेर -भाई वीरेंद्र
सुगौली-शशि भूषण सिंह
नरकटिया -शमीम अहमद
साहेबपुरकमाल -सतानंद संबुद्ध उजियारपुर -आलोक मेहता
गरखा -सुरेंद्र राम
एकमा -श्रीकांत यादव
हथुआ -राजेश कुशवाहा
बैकुंठपुर- प्रेम शंकर यादव
काँटी -इसराइल मंसूरी
मीनापुर – मुन्ना यादव
दरभंगा- ललित यादव
मधुबनी -समीर महासेठ
बेलसंड- संजय गुप्ता
कल्याणपुर- मनोज यादव बख्तियारपुर-अनिरुद्ध यादव अलौली- रामवृक्ष सदा
गोविंदपुर- मोहम्मद कामरान
गुरुआ -विनय कुमार
ओबरा- ऋषि सिंह
गोह -भीम सिंह
शेखपुरा -विजय सम्राट
डेहरी -फतेह बहादुर सिंह
कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के नाम
भागलपुर से अजीत शर्मा मुजफ्फरपुर विजेंद्र चौधरी महाराजगंज से विजय शंकर दुबे बक्सर से मुन्ना तिवारी
कुटुंबा से राजेश कुमार(प्रदेश अध्यक्ष)
खगड़िया से छत्रपति यादव
कदवा से शकील अहमद खान

Source of News:- indiatv.in


माकपा के संभावित उम्मीदवारों के नाम
विभूतिपुर -अजय कुमार
मांझी -सत्येंद्र यादव

Related Posts

बिहार-यूपी वाले ध्यान दें, नई दिल्‍ली स्‍टेशन के विंडो पर अब नहीं मिलेगा टिकट! जानिए फिर ट्रेन से कैसे जाएंगे?

Ticket window closed New Delhi Station– अगर आप नई दिल्‍ली स्‍टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम है. अजमेरी गेट की ओर बना पहली मंजिल…

बिहार चुनावः जेडीयू ने 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, चार मुस्लिमों को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 44 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *