प्रेम प्रसंग का खूनी अंजाम, युवक-युवती की गला रेतकर की हत्या; पिछले महीने मंदिर में की थी शादी

एटा में प्रेम विवाह के बाद ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां युवक-युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

एटा: जिले के के जैथरा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां गड़िया सुहागपुर गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक दीपक और युवती शिवानी की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक दोनों ने एक महीने पहले ही प्रयागराज के एक मंदिर में शादी की थी, जिसके बाद से परिजन काफी नाराज चल रहे हैं। वहीं दोनों की हत्या की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दीपक अपनी शिवानी से मिलने उसके घर गया था। बताया जा रहा है कि युवती के परिजनों ने दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी।

पहले भी हो चुका था समझौता
मामले को लेकर पूर्व में कन्नोज जिले के एक थाने पर दोनों परिवारों के बीच आपसी सुलह-समझौता भी कराया गया था। इसके बाद पारिवारिक दबाव के चलते शिवानी कुछ समय से अपनी बहन के घर रह रही थी। करीब तीन दिन पहले ही वह गांव वापस लौटी थी। इसके बाद रविवार की शाम को शिवानी के परिजनों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही अलीगंज सीओ नितीश गर्ग, जैथरा थाना प्रभारी रितेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को दीपक व शिवानी के शव घर की छत पर पड़े मिले।

Source of News:- indiatv.in

एक महीने पहले की थी शादी
फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाने शुरू कर दिए। वहीं सूचना मिलते ही एसएसपी श्याम नारायण सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इसके बाद वह घटनास्थल पर भी गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला अत्यंत संवेदनशील है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। तहरीर प्राप्त होने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। (इनपुट- अक्षय पालिवाल)

Related Posts

कपसाड़ कांड: ‘मैं बेगुनाह हूं..’, पारस के बयान से नया मोड़; रूबी ने मां के कत्ल और खुद के अपहरण पर दी ये गवाही

कपसाड़ में हत्या और अपहरण मामले में पेशी के दौरान मुख्य आरोपी पारस को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पारस ने मीडिया के सामने कहा कि मैंने किसी…

कपसाड़ हत्या और अपहरण: छावनी बना गांव…ढाई किमी पहले बैरिकेडिंग; सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने; पूरी कहानी

Meerut Crime News Today: यूपी के मेरठ जिले में अनुसूचित जाति की महिला की हत्या के बाद उनकी बेटी के अपहरण के बाद कपसाड़ गांव छावनी बना है। यहां 20…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *