कर्नाटक के रामनगर में चलती कार में लगी आग, पूरी तरह जलकर हुई खाक, लोगों में दहशत

कर्नाटक के रामनगर में टोल बूथ के पास चलती कार में अचानक आग लग गई और वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस घटना में कार की हालत देखकर इलाके में दहशत फैल गई।

रामनगर: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पास स्थित रामनगर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार शाम को रामनगर जिले में एक टोल बूथ के पास एक कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि रामनगर के अन्नय्यना पाल्या इलाके में मागडी-गुड्डेमारनहल्ली मुख्य मार्ग पर टोल बूथ के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते-देखते कार आग की लपटों में घिर गई और सड़क के बीचों-बीच धू-धू कर जलने लगी। पल भर में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

हादसे के बाद रहा दहशत का माहौल
हालांकि राहत की बात यह रही कि कार में सवार सभी लोग आग लगने के बाद तुरंत ही बाहर निकल गए और सुरक्षित बच गए। इस घटना में किसी भी कार सवार को चोट नहीं आई। हालांकि इस घटना के कारण इलाके में कुछ देर तक दहशत का माहौल बना रहा और लोग तमाम तरह की अटकलें लगाते रहे। आग लगने की वजह से कार पूरी तरह खाक हो गई और सिर्फ उसका ढांचा ही बना। कार में आग लगने की सही वजह का अभी पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों का मानना है कि कार के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में किसी तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ होगा।

Source of News:- indiatv.in

स्थानीय लोगों ने बुलाई थी फायर ब्रिगेड
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को फोन किया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और उसका सिर्फ कंकाल बचा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में इस तरह की तमाम घटनाएं सामने आई हैं, और कई मामलों में लोगों की जान भी गई है।

Related Posts

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा- आटा पीसने की मशीन से बना रहे थे बम, कैब ड्राइवर के घर से मिली

Red Fort Blast: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी गनई फरीदाबाद में किराए के कमरे में आटा चक्की की मदद से यूरिया को बारीक पीसता था और फिर इलेक्ट्रिकल मशीन से उसे…

‘सभी 140 विधायक मेरे…’, कर्नाटक में सीएम बदलने की अटकलों के बीच शिवकुमार का बड़ा बयान

कर्नाटक कांग्रेस में सीएम पद को लेकर अटकलें तेज हैं। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि सभी 140 विधायक सीएम बनने के लायक हैं। उन्होंने विधायकों के दिल्ली दौरे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *