आखिर डेढ़ घंटे में ऐसा क्या हुआ कि YMCA फरीदाबाद की इंजीनियरिंग छात्रा वंशिका ने की आत्महत्या?

Faridabad Engineer Student Suicide : फरीदाबाद में जेसी बोस यूनिवर्सिटी की छात्रा वंशिका ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। पिता ने हॉस्टल वॉर्डन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है और एक सौरभ नामक युवक से फोन पर बहस की बात भी सामने आई है। हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वंशिका से मेरी शनिवार की दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर बात हुई थी, तब वह बहुत खुश थी। उसने मुझे कोई परेशानी भी नहीं बताई, लेकिन शाम को 5 बजे मेरे पास पुलिस का फोन आया कि उसने स्यूसाइड कर लिया है। यह कहना है जेसी बोस यूनिवर्सिटी से बीटेक मिकैनिकल इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर में पढ़ने वाली वंशिका के पिता का। उन्होंने बताया कि घटना दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे के आसपास की है। उनका आरोप है कि आखिर डेढ़ घंटे में ऐसा क्या हुआ कि उनकी बेटी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

वंशिका(22) यूनिवर्सिटी के सरोजिनी गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उनका आरोप ये भी है कि उनकी बेटी ने पहले भी बताया था कि हॉस्टल की वॉर्डन उसे परेशान करती है। रविवार को जब वह पुलिस के साथ हॉस्टल के कमरा देखने गए तब भी वॉर्डन ने उनके साथ बदसलूकी की। वहीं एक तरफ रेवाड़ी के रहने वाला सौरभ भी उसे परेशान कर रहा था। पुलिस अभी इन्हीं दो कड़ियों को खंगाल रही ताकि इतना बड़ा कदम उठाने की सही बात सामने आ सके।

लैपटॉप व 50 हज़ार कैश भी कमरे से गायब
वंशिका के पिता अविनाश का आरोप है कि बेटी के कमरे से नए वर्जन वाला लैपटॉप और 50 हजार रुपये कैश गायब है। वंशिका हॉस्टल में तीन लड़कियों के साथ रहती थी। इनमें एक लड़की भोपाल की पिंकी भी साथ रहती थी। जबकि तीसरी लड़की कहीं बाहर गई थी। वंशिका ने पिंकी से कहा कि मुझे कपड़े चेंज करने हैं। तू कुछ देर के लिए बाहर चली जा। इस पर पिंकी कमरे से बाहर निकलकर रिशेप्शन पर जाकर बैठ गई। करीब आधे घंटे बाद जब वापस कमरे पर लौटी तो देखा कि अंदर से गेट बंद था। उसने अंदर झांककर देखा तो वंशिका पंखे से लटकी हुई थी। पिंकी ने इसकी सूचना वॉर्डन को दी।

कमरे से नहीं मिला स्यूसाइड नोट
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-7 चौकी प्रभारी राकेश कुमार पुलिस टीम और फरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों और फरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को नीचे उतारकर बीके सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने हास्टल के कमरे की तलाशी ली, मगर कोई स्यूसाइड नोट या संदिग्ध चीज नहीं मिली।

एक अगस्त को ही घर से वापस आई थी
मृतका के ताऊ डॉ. सतीश ने बताया कि उनकी भतीजी 31 जुलाई को घर गई थी और एक अगस्त को वापस यूनिवर्सिटी आई थी। वंशिका के पिता अविनाश भी मेडिकल असिस्टेंट हैं। वह धारूहेड़ा स्थित होंडा मोटर्स में सर्विस करते हैं, जबकि मां हेमलता हाउसवाइफ हैं। उन्होंने ये भी बताया कि एक अगस्त को वह लैपटॉप लेकर हॉस्टल में आई थी। पिता ने उसे एक लाख 8 हजार रुपये में नए वर्जन का लैपटॉप खरीद कर दिया था।

राखी पर नहीं, जन्माष्टमी पर घर आने को बोला था
पिता का आरोप है कि बेटी ने राखी पर घर आने के लिए मना किया और कहा था कि वह जन्माष्टमी पर आएगी। क्योंकि यदि वह राखी पर घर आ जाएगी तो वॉर्डन उसका कमरा बदल देगी। उनका कहना है कि उसकी बेटी ने पहले भी बताया था कि हॉस्टल की वॉर्डन उसे परेशान करती है।

फोन पर किसी से हुई थी बहस
वंशिका के साथ रहने वाली पिंकी ने घरवालों को बताया कि शनिवार को वंशिका की किसी सौरभ नाम के युवक से बात कर रही थी। फोन पर उससे बहस हो रही थी। उसके कुछ देर बाद वंशिका ने कपड़े चेंज करने के बहाने मुझे बाहर भेज दिया और ये कदम उठा लिया। भाई अनिवाश ने बताया कि सौरभ उनके पड़ोसी गांव का रहने वाला है। उन्हें नहीं पता कि वह बेटी के संपर्क में कैसे और कब आया था। वह तो उसे जानते तक नहीं हैं। उन्होंने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस से कहा कि वह वंशिका के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल चेक करे। ताकि मौत के कारणों की सच्चाई सामने आ सके। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

जांच अधिकारी सेक्टर-7 पुलिस चौकी इंचार्ज राकेश कुमार का कहना है कि पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। छात्रा का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है। जिसकी कॉल डिटेल से पता लगेगा कि वह किससे बातें करती थी। लैपटॉप के बारे में पता लग गया है।

source of news:- navbharattimes.com

विश्वविद्यालय प्रशासन का पक्ष
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता का कहना है कि 9 अगस्त 2025 को गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा की संभावित आत्महत्या से दुखद मृत्यु हुई, जिसकी सूचना प्रशासन को शाम लगभग 4:40 बजे प्राप्त हुई। इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। घटना की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच चल रही है। हम मृतका और उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करते है और इस सन्दर्भ में घटनाक्रम पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते।

Related Posts

पलवल-मथुरा सेक्शन में एक ही ट्रैक पर दौड़ी दो ट्रेनें, कवच प्रणाली से टक्कर होने से बची, ट्रॉयल हुआ सफल

पलवल-मथुरा सेक्शन में कवच प्रणाली के ट्रायल के दौरान दो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई। इस स्वदेशी तकनीक ने स्वचालित रूप से ब्रेक लगाकर संभावित टक्कर को टाल…

हरियाणा के फरीदाबाद में यमुना किनारे बसे गांवों में उड़ रहे ‘चमकीले ड्रोन’, दहशत में लोग

फरीदाबाद में रहस्यमय चमकती रोशनी ने दहशत फैला दी है, जिसे लोग ड्रोन समझ रहे हैं। यमुना के पास के गांवों में सबसे पहले दिखने के बाद, अब ये रोशनी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *