Akhilesh Yadav : लखनऊ में अखिलेश यादव ने PDA का नया मायने बताया, उनकी नजर में भाजपा सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी

Akhilesh Yadav Press Conference in Lucknow अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि इस वक्त हर तरह का माफिया भाजपा में शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर पिछले नौ वर्ष के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में पनपे माफिया को गिनेंगे तो वे सब भाजपा के हैं। प्रश्नपत्र लीक वाले माफिया वह सब भाजपा के हैं। शराब वाले माफिया सब भाजपा के हैं।

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर पीडीए के मायने बदल दिए हैं। उन्होंने सोमवार को प्रेस वार्ता में पीडीए के नये मायने बताने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कानपुर के अखिलेश दुबे को बचाने का आरोप भी लगाया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए का मतलब पीड़ित, दुखी व अपमानित है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अखिलेश दुबे को बचा रहे हैं। करोड़ों के लेनदेन के आरोपित जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे को बचाने को लेकर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में भाजपा सबसे स्मार्ट पार्टी है। भाजपा सरकार के शासनकाल में नकल माफिया, ठेका माफिया और नौकरी माफिया सक्रिय हैं।

समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल के मामले में उन्होंने कहा कि आखिर पूजा पाल से चिट्ठी कौन लिखवा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि एक उपमुख्यमंत्री और कोई बांसल नाम का व्यक्ति उनसे पत्र लिखवा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद भी अगर प्रदेश में कोई विधायक असुरक्षित है तो ध्वस्त कानून-व्यवस्था का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि इस वक्त हर तरह का माफिया भाजपा में शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर पिछले नौ वर्ष के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में पनपे माफिया को गिनेंगे तो वे सब भाजपा के हैं। प्रश्नपत्र लीक वाले माफिया, वह सब भाजपा के हैं। शराब वाले माफिया, सब भाजपा के हैं। नौकरी माफिया, सब भाजपा के हैं। विनिर्माण क्षेत्र के माफिया, वे भी भाजपा के हैं। हर क्षेत्र में माफिया अगर कहीं है, तो वे सब भाजपा के हैं। और हो भी क्यों नहीं, क्योंकि मुख्यमंत्री जी ने खुद ही अपने केस वापस ले लिये हैं।

अखिलेश ने लगाया शराब की दुकानें खुलवााने का आरोप

यादव ने सरकार पर स्कूलों के बजाय शराब की दुकानें खुलवााने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार स्कूल नहीं बल्कि शराब की दुकान ज्यादा खोल रही है। उत्तर प्रदेश में न्यूयॉर्क से ज्यादा शराब की दुकानें खुली हैं। यह सरकार चाहती है कि सब लोग शराब पियें और पढ़ाई कोई ना करे, इसीलिए आज 27 हजार से ज्यादा प्राथमिक स्कूल बंद पड़े हैं। मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि कोई भी स्कूल नहीं बंद हुआ है, मगर सच यह है कि कोई स्कूल नहीं चल रहा है। सब बंद हो रहे हैं। एक भी नहीं चालू किया।

Source of News:- jagran.com

बिहार में राहुल गांधी के साथ यात्रा में होंगे शामिल

बिहार में इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन की यात्रा में शामिल होने के बारे में उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक तो यही है कि ‘इंडिया’ गठबंधन और मजबूत हो। समाजवादी पार्टी और समाजवादी विचारधारा के जितने भी साथी हैं, क्षेत्रीय जितनी भी पार्टियां हैं, सब मिलकर ‘इंडिया गठबंधन’ को मजबूत बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह बिहार में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे। आइएनडीआइए गठबंधन लगातार मजबूत हो रहा है। किसानों को खाद नहीं मिल रही है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकार जाएगी तब नौकरी आएगी। भाजपा की सरकार नौकरी व आरक्षण नहीं देना चाहती है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के लिए लिखे गए दो गाने भी जारी किए। इससे पहले प्रजापति समाज की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया।

Related Posts

UP Politics: जैसे मेरा साथ दिया, वैसे ही भतीजे का साथ दीजिए… मायावती ने बसपा में कैसे आकाश आनंद का बढ़ा दिया कद, इस चुनौती को कर रही हैं काउंटर

UP Politics: मायावती ने बसपा में भतीजे आकाश आनंद का कद बढ़ाया, पदाधिकारियों से उनका समर्थन करने को कहा. यह कदम चंद्रशेखर आजाद की बढ़ती लोकप्रियता को काउंटर करने के…

Iqra Hasan: ‘मुझे मुल्ली कहा गया, परिवार को भी गाली दी’, सपा सांसद इकरा हसन ने ‘बड़े नेता’ पर लगाया आरोप

Iqra Hasan Video: कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने आरोप लगाया है कि एक ‘बड़े नेता’ ने उन्हें ‘मुल्ली’ और ‘आतंकवादी’ कहकर अपमानित किया और उनके परिवार के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *