शराब, प्रेमी से शारीरिक संबंध और मर्डर: पत्नी ने आशिक संग बुनी हत्या की साजिश! 11 साल से पति को दे रही थी धोखा

UP Murder News: रेलवे ट्रैक पर मिले युवक टिंकू की मौत का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से नहीं, बल्कि उसकी पत्नी और प्रेमी द्वारा गला घोंटकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है।

बुधवार को रेलवे ट्रैक पर मिले युवक टिंकू की ट्रेन की चपेट में आने से मौत नहीं हुई थी, बल्कि पत्नी ने प्रेमी से मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कराई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत का खुलासा होने पर पुलिस ने पत्नी और प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रेमी ने कपड़े से उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और हादसे का रूप देने के लिए रेल ट्रैक पर डाल दिया था। हत्या की जानकारी मिलने पर फील्ड यूनिट व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य एकत्र किए। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि नगर के मोहल्ला अट्टा निवासी टिंकू (32) मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

उसका शव बुधवार की सुबह मंडी समिति के पीछे रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। टिंकू का शरीर खून से लथपथ था। माना जा रहा था कि टिंकू की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि टिंकू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण दम घुटने से होना बताया गया था।

दूसरी ओर टिंकू के परिजनों ने भी उसकी पत्नी के चरित्र पर शक जाहिर करते हुए हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की थी। टिंकू की पत्नी संगीता को थाने में लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने प्रेमी द्वारा टिंकू की हत्या किए जाने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने रात में ही दबिश देकर उसके प्रेमी नर सिंह उर्फ देव को उसके गांव मानपुर कोतवाली चांदपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के भाई राजकुमार की ओर से नर सिंह व संगीता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सिलाई के प्रशिक्षण के दौरान नर सिंह के संपर्क में आई थी संगीता
टिंकू की पत्नी संगीता कोतवाली चांदपुर के गांव सुंदरा की रहने वाली है। उसका प्रेमी नर सिंह भी सुंदरा गांव से सटे मानपुर का रहने वाला है। शादी से पहले संगीता बास्टा कस्बे में सिलाई सीखने जाती थी। इस दौरान वह नर सिंह के संपर्क में आ गई। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। बीते 11 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

साल 2020 में संगीता की शादी टिंकू के साथ हो गई। बताया जाता है कि नर सिंह ने संगीता पर शादी नहीं करने का दबाव बनाया था। लेकिन घर वालों के दबाव में संगीता ने टिंकू के साथ शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद भी दोनों का संपर्क बना रहा। टिंकू की गैरमौजूदगी में नर सिंह अक्सर यहां आकर संगीता से मिलता रहता था। पुलिस का कहना है कि टिंकू शराब पीने का आदी था।

मर्डर को हादसे का रूप देने की साजिश रची थी नर सिंह और संगीता ने
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती 13 जनवरी को टिंकू मजदूरी के लिए गया हुआ था। संगीता ने फोन कर नर सिंह को घर बुला लिया था। संगीता की जेठानी ने रात में संगीता व उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसी दौरान टिंकू भी घर आ गया। अवैध संबंधों का भेद खुलने के डर से संगीता ने नर सिंह से टिंकू को ठिकाने लगाने के लिए कहा।

साजिश के तहत नर सिंह, टिंकू को शराब पिलाने के बहाने मंडी समिति के पीछे रेलवे ट्रैक के पीछे ले गया। वहां उसने टिंकू को अधिक शराब पिला कर बेसुध कर दिया। टिंकू के बेसुध होने पर नर सिंह ने उसकी गर्दन को रेलवे ट्रैक पर रख कर अपने पांव से दबा दिया। उसके बाद नर सिंह ने अपने सिर पर बांध रखे लाल रंग के कपड़े से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।

Source of News:- amarujala.com

टिंकू की सांसें थमने का यकीन होने पर उसने इसकी जानकारी संगीता को दी और रात को ही अपने गांव चला गया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जेठानी द्वारा दोनों के आपत्तिजनक हालत में देखने की जानकारी पर सारा भेद खुल गया।

Related Posts

UP: छोटी सी जिद… खामोश हो गईं तीन जिंदगियां, झगड़े की वजह से हर कोई हैरान; बेटी-बेटे को जहर दे मां ने दी जान

Saharanpur mother and kids death news: सहारनपुर में एक महिला ने बेटी और बेटे को जहर देने के बाद खुद भी जान दे दी। शौचालय के विवाद में महिला ने…

Live Prayagraj Magh Mela 2026 Live: त्रिवेणी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 54 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

Prayagraj Magh Mela Snan Sangam Live Updates : माघ मेला 2026 के दूसरे प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति पर आज संगम तट पर श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की भारी भीड़ उमड़…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *