
USAID Funding Against India पिछले कुछ दिनों पहले USAID पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शिकंजा कसा था। आरोप लगाया गया था कि यह एजेंसी भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वालों की मदद करता है। इसी बीच अमेरिका के पूर्व विदेश विभाग के अधिकारी माइक बेंज ने दावा किया है कि अमेरिका द्वारा भारत की राजनीति में दखल देने की कोशिश की गई।
Source of News:-jagran.com
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।USAID Funding Against India।
मेरिका के पूर्व विदेश विभाग के अधिकारी माइक बेंज (Mike Benz) ने आरोप लगाया है कि अमेरिका ने भारत के आंतरिक राजनीति में दखल दिया है। इतना ही नहीं अमेरिका ने बांग्लादेश की राजनीति में भी दखल देने की कोशिश की है।
उन्होंने दावा किया है कि अमेरिका ने मीडिया प्रभाव, सोशल मीडिया सेंसरशिप और विपक्षी आंदोलनों को वित्तीय सहायता के माध्यम से भारत की राजनीति को प्रभाव डालने की कोशिश की है।
बेंज का आरोप है कि अमेरिकी सरकार से जुड़ी संस्थाओं ने ‘लोकतंत्र को बढ़ावा देने’ की आड़ में चुनावों को प्रभावित करने, सरकारों को अस्थिर करने और उसके अनुरूप सरकार बनाने की कोशिश की है।