यूपी में एक और एनकाउंटर, सहारनपुर पुलिस और एसओजी की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश इमरान ढेर

सहारनपुर के सरसावा में पुलिस और एसओजी ने एक मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश इमरान को मार गिराया। इमरान मुजफ्फरनगर में मारे गए बदमाश महताब का साथी था और शामली मुजफ्फरनगर मेरठ सहारनपुर में लूट व डकैती की वारदातों में शामिल था। एडीजी ने इमरान पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। पुलिस को सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ हुई जिसमें इमरान मारा गया।

सहारनपुर। सरसावा में पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त टीम ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश इमरान को मुठभेड़ में मार गिराया। मारा गया इमरान मुजफ्फरनगर में दो दिन पहले एनकाउंटर में ढेर किए गए कुख्यात बदमाश महताब का साथी बताया जा रहा है। दोनों कई संगीन वारदातों में वांछित थे।

शामली सहित इन जिलों में दिया था वारदात को अंजाम
इमरान ने शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर में लुट डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका था। पुलिस के अनुसार मारा गया बदमाश शामली जिले के थाना भवन क्षेत्र के सोंटा रसूलपुर का रहने वाला था। वह सरसावा थानाक्षेत्र में हुई बड़ी डकैती की घटना में मुख्य आरोपी था और फरार चल रहा था। मेरठ जोन के एडीजी की तरफ से इमरान पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस को मिली थी रात में सूचना
पुलिस को रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश इमरान अपने साथियों के साथ इलाके में छिपा हुआ है। इस पर एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में एसपी देहात सागर जैन के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने इमरान को घेरने की कोशिश की। खुद को घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से इमरान मौके पर ही ढेर हो गया। मौके से पुलिस को एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Source of News:- jagran.com

महताब का खास था इमरान

इमरान का नाम तब चर्चा में आया, जब उसके साथी महताब को दो दिन पहले मुजफ्फरनगर पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इमरान और महताब दोनों मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय गैंग चलाते थे, जो लूट, डकैती और रंगदारी जैसे अपराधों में शामिल था।

Related Posts

ऑनलाइन गेम की लत में हत्या: बेटा 10 लाख हारा, फिर खेला खूनी खेल… मां पर पेचकस से वार, सिलिंडर से किए प्रहार

गेम में हारे पैसे चुकाने के लिए बेटा जेवर चोरी कर रहा था तो मां ने उसे देख लिया। पकड़े जाने के डर से निखिल ने पेचकस से रेनू पर…

यूपी के इस ज‍िले में 30 KM लंबी एक और र‍िंग रोड का होगा न‍िर्माण, क‍िसानों को जमीन का द‍िया जा रहा बंपर मुआवजा

बरेली शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रिंग रोड का निर्माण 31 अक्टूबर तक शुरू हो जाएगा। एनएचएआई ने तैयारी शुरू कर दी है और किसानों को मुआवजा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *