साइको किलर पर एक और खुलासा: भांजी की हत्या के इतनी देर बाद बेटे को मारा, इसलिए दूसरे पुत्र का नाम भी शुभम रखा

लेडी साइको किलर पर एक और खुलासा हुआ है। भांजी की हत्या के एक घंटे बाद पूनम ने जिगर के टुकड़े को मौत की नींद सुला दिया था। बेटे और भांजी की हत्या में नवीन ने पत्नी पर केस दर्ज कराया है।

लेडी साइको किलर पूनम के खिलाफ उसके पति नवीन ने अपने बेटे शुभम और भांजी इशिका की हत्या का केस दर्ज करवाया है। नवीन ने दोनों के शव खुर्दबुर्द करने की शिकायत भी दी है। केस दर्ज होने के बाद शुक्रवार को पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने भावड़ गांव पहुंचकर मामले की पड़ताल की। जिस टैंक में शुभम और इशिका के शव मिले थे, टीम ने उसकी जांच की। परिवार ने बताया कि शुभम का शव टैंक के अंदर मिला था जबकि इशिका का शव तैर रहा था।

पुलिस पूछताछ में भी पूनम ने कबूल किया है कि उसने 12 जनवरी, 2023 को पहले इशिका की पानी में डुबोकर हत्या की। पकड़े जाने के डर से एक घंटे बाद शुभम को भी डुबोकर मार दिया।

नवीन का आरोप है कि पूनम ने हत्या के बाद शवों को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की ताकि सच सामने न आ सके। गोहाना के एसीपी राहुल देव ने बताया कि हत्याकांड में अदालत से अनुमति मिलते ही पूनम से पूछताछ की जाएगी। पुलिस मनोचिकित्सक की उपस्थिति में पूछताछ करेगी ताकि उसकी मानसिक हालात और वारदात के पीछे की मंशा का सही आकलन हो सके। परिवार के लोगों ने पहले बेटे शुभम की याद ताजा रखते हुए दूसरे बेटे का नाम शुभम रख दिया था।

दर्ज हुई तीसरी एफआईआर

पूनम के खिलाफ पहली एफआईआर विधि के दादा पाल सिंह ने एक दिसंबर को कराई थी। साइको किलर का खुलासा होने के बाद दूसरी एफआईआर जिया के पिता दीपक ने पानीपत के सेक्टर-29 थाने में करवाई। अब तीसरी पूनम के पति ने कराई है।

पूनम के मायके पहुंची पुलिस, क्राइम सीन का नक्शा किया तैयार

यहां दीपक के घर और हादसा स्थल पर क्राइम सीन का नक्शा तैयार किया। पुलिस ने जिया की मां प्रिया, पिता दीपक, ताऊ सुरेंद्र और ताई पारूल के बयान दर्ज किए।

पूनम ने पुलिस को शुरुआत में दिए गोलमोल जवाब

पूनम ने नौल्था गांव में भतीजी विधि की पानी के टब में डूबोकर हत्या कर दी। इसमें उसके कपड़े काफी गीले हो गए थे। उसने एक बच्ची को कपड़े बदलने का कारण मासिक धर्म बताया जबकि एक अन्य महिला से कपड़े भीग जाने की बात कही। पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ की तो बच्ची और महिला ने पूनम के कपड़े बदलने की बात कही। पूनम से पूछताछ की गई तो वह काफी देर तक पुलिस के सवालों के गोलमोल जवाब देती रही।

Source of News:- amarujala.com

यूपी पुलिस ने भी शुरू की जांच

साइको किलर पूनम का कैराना निवासी एक तांत्रिक के पास आना-जाना था। यह जानकारी मिलने पर शामली पुलिस भी तांत्रिक के बारे में जानकारी जुटा रही है। हालांकि अभी तक तांत्रिक के बारे में कोई स्पष्ट पता नहीं चल सका है। एसपी एनपी सिंह ने कहा कि अभी तक हरियाणा पुलिस ने इस संबंध में उनसे संपर्क नहीं किया है और न ही कोई जानकारी दी है।

Related Posts

साइको किलर पूनम ने मुहूर्त देखकर किया चारों बच्चों का कत्ल; जांच में खुले बड़े राज; पति नवीन ने दर्ज कराया केस

पानीपत में गिरफ्तारी के बाद साइको किलर पूनम के पति नवीन ने बरोदा थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है। पूनम पर आरोप है कि उसने अपने बेटे शुभम…

लेडी साइको किलर की कहानी: तीन भतीजियों को मारा… बेटे का भी इसलिए किया कत्ल, डुबोकर मारने का था ये कारण

पानीपत की साइको किलर पूनम की खौफनाक कहानी पढ़कर हर कोई हैरान है। पूनम ने 35 माह में तीन वारदात को अंजाम दिया। तीन भतीजी और अपने बेटे को पानी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *