‘लाल आतंक’ पर प्रहार, मारा गया खूंखार नक्सली हिडमा, पत्नी राजे का भी काम तमाम

Hidma Killed in Encounter: छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर भीषण मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर. हिड़मा और उसकी पत्नी राजे के ढेर होने की चर्चा, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अल्लूरी सीताराम जंगल में चल रहा ग्रेहाउंड का बड़ा ऑपरेशन.

छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर नक्सल मोर्चे से एक के बाद एक बड़ी खबरें आ रही हैं. सुबह से लेकर देर शाम तक गोलियों की आवाज़ गूंजती रही और सुरक्षा बल जंगलों में लगातार सर्चिंग में जुटे रहे. कई इलाकों में मुठभेड़ की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इस बीच सबसे बड़ी चर्चा खूंखार नक्सली हिड़मा के ढेर होने को लेकर है, वहीं बताया जा रहा है कि इस एंकाउंटर में हिड़मा की पत्नी राजे भी मारी गई है.


सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग
बीजापुर जिले के एरबोर थानाक्षेत्र में सुबह से ही रुक-रुक कर फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही हैं. जवान मौके पर डटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि कोंटा एरिया कमेटी के सचिव मगडू की सक्रियता की जानकारी मिलने के बाद ही टीम को मौके पर भेजा गया था. पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि कर दी है. एक नक्सली के मारे जाने और कई नक्सलियों के घायल होने की खबर मिली है.


अबूझमाड़ में अभियान तेज, नक्सल स्मारक ध्वस्त
अबूझमाड़ जैसे घने इलाके में नक्सलवाद के खात्मे की झलक एक बार फिर देखने को मिली. डोंडीमारका इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया. दो दिन पहले ही धोबै में जवानों का 17वां नया कैंप शुरू हुआ है, जिससे यह साफ है कि पुलिस अब नक्सलियों की कमर तोड़ने के मिशन पर है.

सबसे बड़ा ऑपरेशन, अल्लूरी सीताराम जंगलों में भीषण मुठभेड़
आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम जिले के घने जंगलों में ग्रेहाउंड कमांडो और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ गुज्जिमाविडावलसा पंचायत के आश्रित नेल्लूरु गांव के जंगलों में हो रही है. यहां से 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें बड़े कैडर के नक्सलियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है.

हिड़मा ढेर होने की चर्चा, पत्नी राजे के मारे जाने की भी खबर
सुकमा इलाके से सबसे बड़ी खबर यह आई है कि कुख्यात नक्सली हिड़मा मारा गया है. सूत्रों का दावा है कि उसी मुठभेड़ में उसकी पत्नी राजे भी ढेर हुई है. अब पुलिस ने भी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी है. हिड़मा के मारे जाने की पुष्टि के बाद यह नक्सल संगठन को दशक का सबसे बड़ा झटका होगा. हिड़मा कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है.

Source of News:- news18.com


सर्च ऑपरेशन लगातार जारी
ग्रेहाउंड कमांडो जंगल के कोने-कोने की तलाशी ले रहे हैं. घायल नक्सलियों के भागकर छिपने की आशंका के चलते इलाके की घेराबंदी और बढ़ा दी गई है. आसपास के जिलों को भी अलर्ट पर रखा गया है. हिड़मा की मौत की खबर की आधिकारिक पुष्टि ने नक्सल जगत में हलचल मचा दी है.

Related Posts

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा- आटा पीसने की मशीन से बना रहे थे बम, कैब ड्राइवर के घर से मिली

Red Fort Blast: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी गनई फरीदाबाद में किराए के कमरे में आटा चक्की की मदद से यूरिया को बारीक पीसता था और फिर इलेक्ट्रिकल मशीन से उसे…

‘सभी 140 विधायक मेरे…’, कर्नाटक में सीएम बदलने की अटकलों के बीच शिवकुमार का बड़ा बयान

कर्नाटक कांग्रेस में सीएम पद को लेकर अटकलें तेज हैं। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि सभी 140 विधायक सीएम बनने के लायक हैं। उन्होंने विधायकों के दिल्ली दौरे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *