Bangladesh News : बांग्लादेश आते ही तारिक रहमान ने दिखाया देश प्रेम, जूता निकाला और 17 साल बाद हाथ में मिट्टी ली

17 साल बाद BNP नेता तारीक रहमान की ढाका वापसी ने बांग्लादेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. उनकी वापसी को फरवरी चुनावों की आधिकारिक शुरुआत माना जा रहा है. जहां BNP इसे संगठन को मजबूत करने का मौका मान रही है, वहीं सुरक्षा एजेंसियां संभावित हिंसा और कट्टरपंथी गतिविधियों को लेकर अलर्ट पर हैं.

बांग्लादेश की राजनीति में गुरुवार को एक बड़ा और ऐतिहासिक घटनाक्रम देखने को मिला, जब बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे Tarique Rahman 17 साल के लंबे निर्वासन के बाद देश लौटे. उनका विमान पहले सिलहट एयरपोर्ट पर रुका और फिर सुबह करीब 11.50 बजे ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया. जैसे ही यह खबर फैली, एयरपोर्ट और उसके आसपास भारी भीड़ जमा हो गई और पूरा इलाका BNP समर्थकों से भर गया.


ढाका में सुरक्षा के इंतजाम
तारिक रहमान की वापसी को देखते हुए ढाका एयरपोर्ट के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. बड़ी संख्या में पुलिस, सुरक्षाबल और सैन्य कर्मियों की तैनाती रही, जबकि कई सुरक्षा वाहन भी मौके पर मौजूद थे. BNP ने उनके संबोधन के लिए भव्य मंच तैयार किया, जहां से तारिक रहमान ने अपने समर्थकों को संबोधित करने की तैयारी की. लाखों की संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए सड़कों पर जुटे, जिससे ढाका में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला.
BNP नेताओं का कहना है कि तारिक रहमान की वापसी पार्टी के लिए एक नए राजनीतिक अध्याय की शुरुआत है. पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनकी वापसी के साथ ही आगामी चुनावों की रणनीति की कमान उनके हाथों में होगी. तारिक रहमान ने लंदन से रवाना होते वक्त सोशल मीडिया पर ‘मातृभूमि की ओर’ लिखकर अपनी भावनाएं भी जाहिर की थीं.


शेख हसीना के जाने के बाद वापसी
17 साल के निर्वासन के दौरान तारिक रहमान लंदन में रह रहे थे और इस बीच उन पर कई कानूनी मामले चले. हालांकि शेख हसीना सरकार के सत्ता से हटने के बाद अदालतों से उन्हें राहत मिली और उनकी वापसी का रास्ता साफ हुआ. BNP इसे राजनीतिक प्रतिशोध के अंत के तौर पर पेश कर रही है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तारिक रहमान की वापसी से बांग्लादेश की चुनावी राजनीति पूरी तरह गरमा गई है. ऐसे समय में, जब देश हालिया हिंसा, छात्र आंदोलनों और सुरक्षा चिंताओं से गुजर रहा है, उनकी मौजूदगी न सिर्फ BNP को नई ऊर्जा देगी बल्कि सत्ताधारी अंतरिम सरकार पर दबाव भी बढ़ाएगी. फरवरी में प्रस्तावित आम चुनावों से पहले तारिक रहमान की यह वापसी बांग्लादेश की राजनीति की दिशा और दशा दोनों बदलने वाली मानी जा रही है.

Source of News:- news18.com

ढाका एयरपोर्ट पर होगा स्वागत
बांग्लादेश न्यूज लाइव अपडेट: BNP के मुताबिक, ढाका एयरपोर्ट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता तारीक रहमान का स्वागत करेंगे. वह राजधानी की प्रमुख सड़कों से होते हुए समर्थकों को संबोधित करेंगे, इसके बाद अपनी बीमार मां खालिदा जिया से मुलाकात करेंगे. आने वाले दिनों में वह अपने पिता की कब्र पर श्रद्धांजलि देंगे, शहीद स्मारक जाएंगे और हालिया राजनीतिक हिंसा में मारे गए छात्र नेता उस्मान हादी की कब्र पर भी जाएंगे.

Related Posts

Karnataka Bus Accident: कर्नाटक बस हादसा कैसे हुआ? ड्राइवर ने बताई आखिरी पलों की हॉरर स्टोरी- ‘मैं नाकाम रहा…’

बस चालक ने कहा, ‘सामने से वाहन को आते देख मैंने बस को नियंत्रित करने की कोशिश की. मेरी बस बगल से जा रहे एक अन्य वाहन से भी छू…

क्रिसमस पर कैथेड्रल चर्च पहुंचे PM मोदी, ईसा मसीह की प्रतिमा के सामने जोड़े हाथ; बिशप ने प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना की

पिछले कुछ सालों से, पीएम मोदी नियमित रूप से ईसाई समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। 2023 में ईस्टर के दौरान, उन्होंने दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *