Barabanki Bus Accident: बाराबंकी में बड़ा हादसा, रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से पांच शिक्षकाें समेत छह की मौत;17 घायल

बाराबंकी में हैदरगढ़ जा रही एक बस पर बरगद का पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में पांच शिक्षकों समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल और सीएचसी सतरिख में भर्ती कराया गया है। तेज बारिश के कारण पेड़ अचानक बस पर गिर गया जिससे बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।

संवाद सूत्र, बाराबंकी। हैदरगढ़ जा रही बस पर अचानक बरगद का पेड़ गिर गया। घटना में पांच शिक्षक समेत छह की मौत हो गई, जबकि 17 लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार की सुबह से हो रही तेज बारिश में बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही रोडवेज पर अचानक पेड़ गिर गया। पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिरा, जिससे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसमें पांच शिक्षकों समेत छह की मौत हो गई।

सिर्फ एक ही पहचान हो पाई है, जिसमें नगर के गुलहरिया गार्दा निवासी शिक्षा मल्होत्रा शामिल हैं। सभी की पहचान कराने में पुलिस लगी है। वहीं, 17 लोग और चोटिल हुए हैं, जिन्हें सीएचसी सतरिख में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि हैदरगढ़ में शिक्षा विभाग की एनसीईआरटी संबंधित ट्रेनिंग चल रही थी, जिसमें शामिल होने के लिए पांच शिक्षक जा रहे थे, जो बस के आगे के हिस्से पर बैठे थे।

source of jagran.com

बचाव में डेढ़ घंटे लगे
तेज बारिश में लगातार वन, पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू हुआ। पेड़ काट कर अलग किया गया, जिसमें चालक और तीन की लाशें मिली हैं। वहीं, शीशा तोड़ कर पीछे से अन्य यात्रियों को निकाला गया। इस दौरान चीख-पुकार से मानो क्षेत्र गूंज रहा हो। हर व्यक्ति लोगों के बचाव में लगा था।

Related Posts

UP Politics: जैसे मेरा साथ दिया, वैसे ही भतीजे का साथ दीजिए… मायावती ने बसपा में कैसे आकाश आनंद का बढ़ा दिया कद, इस चुनौती को कर रही हैं काउंटर

UP Politics: मायावती ने बसपा में भतीजे आकाश आनंद का कद बढ़ाया, पदाधिकारियों से उनका समर्थन करने को कहा. यह कदम चंद्रशेखर आजाद की बढ़ती लोकप्रियता को काउंटर करने के…

Iqra Hasan: ‘मुझे मुल्ली कहा गया, परिवार को भी गाली दी’, सपा सांसद इकरा हसन ने ‘बड़े नेता’ पर लगाया आरोप

Iqra Hasan Video: कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने आरोप लगाया है कि एक ‘बड़े नेता’ ने उन्हें ‘मुल्ली’ और ‘आतंकवादी’ कहकर अपमानित किया और उनके परिवार के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *