माफ़ी मांगनी चाहिए.. अमर्यादित टिप्पणी कोई नहीं कर सकता, यूपी के मंत्री संजय निषाद से क्यों नाराज हुईं मुलायम की छोटी बहू

Barabanki News: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद और मंत्री संजय निषाद की टिप्पणी पर यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने दोनों नेताओं की निंदा की और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की, महिलाओं के सम्मान से समझौता न करने पर जोर दिया.

बाराबंकी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला का बुर्का खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद के बयान ने भी विवाद को बढ़ा दिया है. संजय निषाद ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा था, “नकाब (हिजाब) छू दिया तो इतना हो गया है, कहीं और छूते तब क्या हो जाता?” उनके इस बयान पर अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपरना यादव की तीखी प्रतिक्रिया आई है.


दरअसल, नीतीश कुमार के हिजाब विवाद के बाद देशभर में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कड़ा ऐतराज जताया है. बाराबंकी जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी भी महिला की गरिमा, उसके धर्म या जाति को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नहीं है.

Source of News:- news18.com


दोनों नेता सार्वजानिक रूप से माफी मांगें
अपर्णा यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार द्वारा किया गया कृत्य और संजय निषाद का बयान दोनों ही निंदनीय हैं. उन्होंने मांग की कि सार्वजनिक जीवन में बैठे इन दोनों नेताओं को तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि महिलाओं के सम्मान और अधिकारों से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने ऐसे मामलों में सख्त रुख अपनाने की बात कही. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

Related Posts

UP: ‘वो बेटियों संग…’, लिव इन पार्टनर ने इसलिए किया इंजीनियर लवर का कत्ल; महिला ने बताई चौंकाने वाली कहानी

लखनऊ में हुए इंजीनियर हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लिव इन पार्टनर ने छेड़छाड़ से त्रस्त होकर बेटियों ने मिलकर इंजीनियर की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी…

UP: ‘मैंने मार डाला…’, लिव इन पार्टनर ने किया इंजीनियर प्रेमी का कत्ल; पांच घंटे लाश के साथ रहीं मां-बेटियां

राजधानी लखनऊ में इंजीनियर की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप लिव इन पार्टनर पर है। प्रेमिका ने चाकू से इंजीनियर का गला काट दिया। इसके बाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *