
Bareilly News Live: बरेली में जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. पुलिस, पीएसी, आरएएफ की भारी तैनाती और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. प्रशासन ने अफवाहों को रोकने के लिए यह कदम उठाया है. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी शांति की अपील की है.
रामविलास सक्सेना/बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. जिले भर में इंटरनेट सेवाओं को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है, जबकि पुलिस, पीएसी, आरएएफ और प्रशासनिक अधिकारियों की भारी तैनाती के साथ ड्रोन से निगरानी की जा रही है. यह कदम हाल की साम्प्रदायिक तनाव की घटनाओं और दशहरा उत्सव के मद्देनजर अफवाहों को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है.
बरेली में जुमा की नमाज को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ भी तेज हो गई है. आज जुमा की नमाज के लिए बरेली शहर में 8 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. बरेली में पहली नमाज 12:30 पर और आखिरी नमाज 3:30 पर होगी। बवाल के मुख्य केंद्र नव महला मस्जिद की किलेबंदी की गई है. मस्जिद के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. मौलाना तौकीर ने पिछले शुक्रवार को नव महला मस्जिद पहुंचने का ऐलान किया था. जुलूस ए गौसिया को लेकर भी एहतियात बरती जा रही है. 4 अक्टूबर को उर्स ए गौसिया निकाले जाने का ऐलान है. एसएसपी ने उर्स ए गौसिया के स्थगित होने की जानकारी से इनकार किया है.
Bareilly News: 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
गृह विभाग के एक आदेश के अनुसार, मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाएं 2 अक्टूबर दोपहर 3 बजे से 4 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक पूरी तरह निलंबित रहेंगी. यह फैसला बरेली के जिलाधिकारी अवनीश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की सिफारिश पर लिया गया, ताकि सोशल मीडिया के जरिए फैलने वाली अफवाहें शांति भंग न करें. बरेली के अलावा शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जिलों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है, जहां दशहरा की तैयारियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है.
जिले को 250 जोन और सेक्टरों में विभाजित कर दिया गया है, जहां पुलिस, पीएसी और आरएएफ की टीमें तैनात हैं. सभी प्रमुख चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में जवान सतर्कता बरत रहे हैं. हवा में ड्रोन उड़ाकर निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी तरह से माहौल को बिगड़ने से पहले रोका जा सके.
देर रात अपर पुलिस महानिदेशक रमेश शर्मा ने बरेली मंडल के कमिश्नर भूपेंद्र यश चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सड़कों पर फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया. इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से बातचीत की और शांति बनाए रखने का आह्वान किया. अधिकारियों ने जिले के विभिन्न धार्मिक नेताओं, विशेषकर मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं से भी मुलाकात की. आला हजरत संघ ने भी अपील जारी कर कहा है कि जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की जाए और उसके बाद तुरंत घर लौटा जाए. सलमान हसन खान, जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने इमामों से फ्राइडे की खुतबे में सद्भाव की दुआओं का आग्रह किया है.
Source of News:- news18.com
Bareilly News: अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
हाल ही में ‘आई लव मुहम्मद’ विवाद से उपजी हिंसा के बाद बरेली में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते 27 सितंबर को भी 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंदी लागू की गई थी. प्रशासन का मानना है कि ये उपाय किसी भी प्रकार की उकसावे वाली घटना को रोकने में सहायक सिद्ध होंगे. जिलाधिकारी अवनीश सिंह ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की है.