बड़ी खबर! अयोध्या में विस्फोट करना चाहते थे आतंकी, स्लीपर मॉड्यूल कर रखा था एक्टिवेट, वाराणसी भी निशाने पर थी

दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद गिरफ्तार आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकी अयोध्या में विस्फोट करना चाहते थे। गिरफ्तार हो चुकी शाहीन ने अयोध्या के स्लीपर मॉड्यूल को एक्टिवेट भी कर रखा था।

लखनऊ: दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच गिरफ्तार आतंकियों से बड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकियों के मॉड्यूल में यूपी के मंदिर और धार्मिक स्थल टारगेट पर थे। खास तौर पर अयोध्या और वाराणसी आतंकियों के निशाने पर थे।

अयोध्या में विस्फोट करना चाहते थे आतंकी
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी अयोध्या में भी विस्फोट करना चाहते थे। इसके लिए गिरफ्तार हो चुकी शाहीन ने अयोध्या के स्लीपर मॉड्यूल को एक्टिवेट भी कर रखा था। आतंकी, अयोध्या में ये सारे घटनाक्रम को अंजाम तक पंहुचाते, उससे पहले ही विस्फोटक बरामद हो गया और पुलिस की छापेमारी और गिरफ्तारियां शुरू हो गईं।

सूत्र बताते हैं कि दरअसल लाल किला में ब्लास्ट करने की योजना नहीं थी। ऐसा अभी तक जांच में लग रहा है क्योंकि विस्फोटक में टाइमर या किसी दूसरी चीजों का इस्तेमाल नहीं किया गया। ये ब्लास्ट हड़बड़ी और जल्दबाजी में किया गया। आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि ये मॉड्यूल अस्पतालों को टारगेट करना चाहता था, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को नुकसान हो। हिट लिस्ट में अस्पताल और भीड़-भाड़ वाली जगह थीं।

10 नवंबर को दिल्ली में हुआ था ब्लास्ट
दरअसल 10 नवंबर को शाम 7 बजे के करीब दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में ब्लास्ट होने से 12 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस ब्लास्ट की चपेट में कई वाहन भी आ गए थे। इस ब्लास्ट के बाद देश में तमाम जगहों पर छापेमारी हुई थी और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Source of News:- indiatv.in

इस मामले में तीन प्रमुख संदिग्ध डॉक्टर मुजम्मिल, डॉ अदील अहमद डार और डॉ उमर हैं। जिसमें डॉक्टर उमर के धमाके के समय ही मारे जाने की आशंका जताई जा रही है तो वहीं, डॉक्टर मुजम्मिल और डॉ अदील अहमद डार पकड़े गए हैं।

Related Posts

‘हमें अपने इतिहास का बदला लेना होगा’, देश के दुश्मनों पर NSA अजित डोवल के तीखे बोल

NSA अजित डोवल ने समझाया कि देश की इच्छाशक्ति के लिए ही युद्ध लड़े जाते हैं। आज भी हो रही सभी जंगों को देखिए, कुछ देश दूसरों पर अपनी इच्छाओं…

‘पुलिस स्टेशन के बाहर मशीनगन से फायरिंग’, ईरानी डॉक्टर ने तेहरान में 217 प्रदर्शनकारियों की मौत का किया दावा

ईरान में पिछले माह विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से सरकार ने इंटरनेट और फोन कॉल पर पूरी तरह बैन लगा दिया है. इसी बीच प्रदर्शनकारियों की मौत को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *