Bihar Assembly Election 2025:चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों के साथ बैठक, VIP, HAM और RLM जैसी पार्टियों को नहीं बुलाया? जानें वजह

कांग्रेस की ओर से से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, राजद से औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा समेत कई नेता इस बैठक में मौजूद हैं।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अब जल्द ही होनेवाली है। चुनाव आयोग की एक टीम आज राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग कर रही है। इस पार्टी में सभी दलों को बुलाया गया है। वहीं VIP, HAM और RLM जैसी पार्टियां जिन्हें राज्य पार्टी का दर्जा प्राप्त नहीं है उन्हें इस बैठक में नहीं बुलाया गया है।

कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ,बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, राजद से औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा समेत कई नेता इस बैठक में पहुंचे हैं।


दो दिनों के दौरे पर पटना पहुंची चुनाव आयोग की टीम
बता दें कि चुनाव आयोग की टीम बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंची। उनका यह दौरा राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए है। फिलहाल चुनाव आयोग की टीम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर और उनके सुझावों पर चर्चा कर रही है। निर्वाचन विभाग के अनुसार, इसके बाद आयोग के सदस्य मंडल आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर चुनाव की प्रशासनिक एवं सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेंगे।

Source of News:- indiatv.in

पांच अक्टूबर की दोपहर चुनाव आयोग की टीम करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
रविवार यानी पांच अक्टूबर को आयोग के सदस्य प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और चुनाव के दौरान निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। निर्वाचन विभाग के अनुसार, आयोग की टीम राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगी ताकि राज्य स्तरीय चुनावी तैयारियों का आकलन किया जा सके। दौरे के अंतिम चरण में पांच अक्टूबर की दोपहर आयोग की टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और अब तक की समीक्षा तथा आगे के दिशा-निर्देश साझा करेगी। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस दौरे का उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और सर्वसमावेशी ढंग से संपन्न कराना है।

Related Posts

बिहार में अब इससे ज्यादा कैश न रखें अपने पास, नहीं तो पुलिस वाले कर लेंगे जब्त; जान लें सारे नियम

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता का मकसद निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना होता है ताकि किसी पार्टी…

स्कूल से बंक मार इश्क लड़ा रहे थे नवाब साहब! गली वालों ने ऐसा बनाया भूत कि भागते फिरे- वीडियो वायरल

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का और लड़की स्कूल यूनिफॉर्म में ही एक सुनसान गली में खड़े होकर इश्क लड़ाने लगते हैं. पहले तो लड़का लड़की को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *