बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर RJD और कांग्रेस के बीच कल अहम बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी बात?

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इंडिया ब्लॉक का अहम हिस्सा है। पिछली बार का बिहार विधानसभा चुनाव आरजेडी और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा था। इस बार भी बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में अहम बैठक कल होने वाली है।

SOURCE OF NEWS – indiatv

बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव हैं। इसको लेकर अब बैठकों का दौर शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे, जिसमें आगामी बिहार चुनावों के लिए सीट बंटवारे और दोनों दलों के बीच गठबंधन पर चर्चा होगी। आरजेडी सांसद मनोज झा ने सोमवार को यह जानकारी दी।

20 अप्रैल को खरगे की बक्सर में है रैली

बिहार विधानसभा चुनाव लगभग छह महीने में होने की उम्मीद है। इसलिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बिहार में कांग्रेस के सबसे पुराने सहयोगी के रूप में जानी जाने वाली आरजेडी भी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है। आरजेडी – कांग्रेस की बैठक खरगे के आवास पर होने की उम्मीद है। 20 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे द्वारा बिहार के बक्सर जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने की भी उम्मीद है।

आरजेडी, कांग्रेस की पुरानी सहयोगी पार्टी

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने दिल्ली में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘यह एक औपचारिक बैठक है। अगर हम कांग्रेस पार्टी के सहयोगियों को देखें, तो आरजेडी अब तक की सबसे पुरानी सहयोगी रही है। इस औपचारिक बैठक में पूरे परिदृश्य पर चर्चा की जाएगी।’

6-8 महीने बाद होने हैं चुनाव

बैठक में बिहार के पूरे संदर्भ पर चर्चा किए जाने की बात कहते हुए झा ने कहा, ‘यह बैठक बिहार के पूरे संदर्भ को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है। चुनाव लगभग 6-8 महीने बाद होने हैं। इसलिए इस पर चर्चा की जाएगी।’

बिहार में कन्हैया ने निकाली ‘नौकरी दो’ रैली

बता दें कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बिहार में पलायन का मुद्दा उठाया है। राज्य सरकार से पलायन रोकने और युवाओं के लिए रोजगार सृजन की सुविधा प्रदान करने का आग्रह करने के लिए ‘नौकरी दो’ रैली निकाली है। 7 अप्रैल को बेगूसराय में यात्रा के लिए राहुल गांधी भी कन्हैया कुमार के साथ शामिल हुए।

अमित शाह ने लालू यादव पर साधा निशाना

इससे पहले 30 मार्च को बिहार में पार्टी के लिए चुनावी बिगुल बजाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर 1990-2005 के बीच ‘जंगल राज’ और भ्रष्टाचार की कमान संभालने का आरोप लगाया था। (इनपुट- एएनआई)

Related Posts

Delhi Ka AQI: दिल्ली से लेकर नोएडा तक, इन इलाकों में गंभीर हैं हालात, जानें अपने यहां की हवा के हालात

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बाद हवा की हालत खराब है. आइए हम आपको दिल्ली और नोएडा के विभिन्न इलाकों के AQI के बारे में जानकारी देते हैं. राष्ट्रीय…

आसान नहीं असरानी होना: दिग्गज कलाकार की अंतिम विदाई पर मैनेजर बाबू भाई ने बताई भावुक बात; अन्नू कपूर ने कहा…

दिग्गज कलाकार गोवर्धन असरानी ने 84 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म और कला जगत मायूस है। तमाम साथी कलाकारों ने अपने तरीके से असरानी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *