
बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की हुई एक अहम बैठक में तय हुआ कि पार्टी के बड़े नेता जैसे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बिहार का लगातार दौरा करेंगे. पार्टी का मानना है कि राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा से पार्टी का ग्राफ बढ़ा है. ऐसे में इस बार उन्हें पिछली बार की तुलना में अधिक सीट मिलनी चाहिए.
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है. दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ हुई एक अहम बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस बैठक में तय किया गया है कि पार्टी के बड़े नेता जैसे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बिहार का लगातार दौरा करेंगे.
Source of News:- news18.com
‘वोटर अधिकार यात्रा’ के मोमेंटम को भुनाने की तैयारी
पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने बिहार में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से मिले मोमेंटम को भुनाने का फैसला किया है. बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि यात्रा से पार्टी का जो ग्राफ बढ़ा है और कार्यकर्ताओं में जो उत्साह है. उसे बनाए रखना बेहद ज़रूरी है. इसी वजह से राहुल गांधी और अन्य बड़े नेताओं के लगातार दौरे का कार्यक्रम बनाया जा रहा है. माना जा रहा है कि इससे न सिर्फ कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि महागठबंधन में भी कांग्रेस की स्थिति मज़बूत होगी.