BJP ने शेयर किया मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो, बमक गए सांसद पप्पू यादव, जानिए क्या कहा

Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आज तक बिहार में एक दलित को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया गया. देश के तेरह राज्यों में बीजेपी के मुख्यमंत्री हैं पर एक भी दलित नहीं हैं.

बीजेपी की ओर से एक्स पर शेयर किए गए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक वीडियो पर सांसद पप्पू यादव फायर हो गए हैं. शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को उन्होंने अपने एक्स हैंडल से शेयर किए गए वीडियो के स्क्रीनशॉट को लगाया और बीजेपी के साथ पीएम मोदी पर भी हमला किया.

‘बीजेपी के 5 उपमुख्यमंत्री… एक भी दलित नहीं’
सांसद पप्पू यादव ने लिखा, “बीजेपी को कांग्रेस का दलित अध्यक्ष बर्दाश्त नहीं हो रहा है! वह इतने बड़े दिग्गज राजनेता को पागल बता दलितों का अपमान कर रही है. यह नाकाबिले बर्दाश्त है, बीजेपी को दलितों से नफरत है, आज तक बिहार में एक दलित को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया, बिहार में बीजेपी के पांच उपमुख्यमंत्री में से एक दलित नहीं. देश के तेरह राज्यों में बीजेपी के मुख्यमंत्री हैं पर एक भी दलित नहीं हैं.”

‘देश नहीं सहेगा खरगे साहब का अपमान’
पप्पू यादव आगे लिखते हैं, “जब से कांग्रेस ने देश में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे साहब और बिहार में प्रदेश अध्यक्ष रविदास समाज के राजेश राम जी को बनाया है. वह नफरत में जल भुन गई है. हर दिन कांग्रेस के दलित राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपमानित कर रही है. मोदी जी देश दिग्गज दलित नेता खरगे साहब का अपमान नहीं सहेगा, आप खरगे साहब और देश के दलितों से माफी मांगिए!”

Source of News:- abplive.com

बीजेपी के शेयर किए गए वीडियो में क्या है?
बीजेपी के एक्स हैंडल से जो वीडियो शेयर किया गया है वो 10 सितंबर की तारीख का है. इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा है- “Nation to Kharge Ji: तू इसके साथ मत रह, तू पागल हो जाएगा.” वीडियो में मल्लिकार्जुन खरगे यह कह रहे हैं, “राहुल गांधी ने इस देश को एक रखने के लिए गोलियां खाई. उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए.”

Related Posts

UP: ‘वो बेटियों संग…’, लिव इन पार्टनर ने इसलिए किया इंजीनियर लवर का कत्ल; महिला ने बताई चौंकाने वाली कहानी

लखनऊ में हुए इंजीनियर हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लिव इन पार्टनर ने छेड़छाड़ से त्रस्त होकर बेटियों ने मिलकर इंजीनियर की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी…

UP: ‘मैंने मार डाला…’, लिव इन पार्टनर ने किया इंजीनियर प्रेमी का कत्ल; पांच घंटे लाश के साथ रहीं मां-बेटियां

राजधानी लखनऊ में इंजीनियर की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप लिव इन पार्टनर पर है। प्रेमिका ने चाकू से इंजीनियर का गला काट दिया। इसके बाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *