पंजाब की कई जिला अदालतों, जैसे रूपनगर, श्री आनंदपुर साहिब, फिरोजपुर और मोगा में बम की धमकी संबंधी ईमेल से अफरा-तफरी फैल गई। एहतियात के तौर पर पुलिस ने तुरंत परिसरों को खाली करवाकर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, फिरोजपुर पुलिस ने ईमेल की बात से इनकार किया, इसे नियमित सुरक्षा जांच बताया। लुधियाना में ऐसी धमकियों के मद्देनजर मॉक ड्रिल की गई, जबकि हाईकोर्ट ने सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
फिरोजपुर। पंजाब की विभिन्न जिला कोर्ट में बम होने की सूचना मिलने की अफवाह से अफरा-तफरी फैल गई। रूपनगर, श्री आनंदपुर साहिब और फिरोजपुर के बाद अब मोगा की जिला कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल पर दी गई है। एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे कोर्ट परिसरों को खाली करवा दिया है। वहीं लुधियाना में मॉक ड्रिल शुरू की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोर्ट की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर मेल के जरिए बम से उड़ाने की सूचना दी गई, हालांकि पुलिस इससे अभी तक इनकार कर रही है। सूचना मिलते ही सीनियर अधिकारी रूपनगर, श्री आनंदपुर साहिब, मोगा और फिरोजपुर में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
Source of News:- jagran.com
पुलिस ने कोर्ट परिसर को चारों ओर से घेरते हुए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। किसी भी संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए कोर्ट के सभी कमरों, गलियारों और आसपास के क्षेत्रों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। पुलिस विभाग की ओर से डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली गई है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु की पहचान की जा सके।







