Breaking News : महाराष्ट्र के सोलापुर में बड़ा हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 5 की मौत, 3 गंभीर

Breaking News Today Updates: साइक्लोन दित्वाह से तबाह श्रीलंका से भारतीय नागरिकों का अंतिम बैच वतन लौट आया है. उधर दिल्ली कार ब्लास्ट केस में NIA ने अपनी जांच को बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर में सुबह-सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी की. वहीं दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में CJI सूर्यकांत की बेंच आज सुनवाई करेगी.

साइक्लोन दित्वाह ने श्रीलंका में भारी तबाही मचाई है. इस तबाही के बीच कोलंबो में फंसे भारतीय नागरिकों का अंतिम बैच वतन लौट आया है. कोलंबो के बंडारानायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान में सवार होते समय यात्रियों ने जोरदार तरीके से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने खुद इन सभी यात्रियों को विदा किया. भारतीय वायुसेना का विशेष विमान उन्हें तिरुवनंतपुरम लेकर आया.


इस तूफान के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश जारी है. हालात से निपटने के लिए SDRF की 16 और NDRF की 12 टीमें तैनात हैं, जबकि 10 और टीमें रवाना की गई हैं. वहीं भारतीय वायुसेना श्रीलंका में रेस्क्यू अभियान जारी रखे हुए है और इस मिशन के दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक को भी सुरक्षित बचाया गया.


वहीं दिल्ली ब्लास्ट मामले में एनआईए ने सोमवार तड़के दक्षिण कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की. सबसे बड़ी कार्रवाई शोपियां में हुई, जहां एजेंसी ने मौलवी इरफान के घर पर रेड मारी. उसे ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. इसके अलावा कोइल पुलवामा, चंदगाम, मलागपोरा और संबोरा में भी छापेमारी की गई. NIA को शक है कि ब्लास्ट केस में एक संगठित नेटवर्क सक्रिय है, जिसके कई सुराग कश्मीर से जुड़े हुए हैं.

Source of News:-news18.com


उधर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर बना हुआ है. इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज महत्वपूर्ण सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश ने दो टूक कहा था, ‘हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है, जिससे आदेश देते ही हवा साफ हो जाए. समाधान विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों को ही खोजना होगा.’

Related Posts

‘मराठी मानुष की नहीं रुकेगी लड़ाई’, महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों के रिजल्ट पर बोले राज ठाकरे

Maharashtra News: चुनाव के बाद राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने हार स्वीकार की और कार्यकर्ताओं की तारीफ की. मनसे की लड़ाई मराठी मानुष, भाषा और अस्मिता…

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव रुझान: अजित-शरद पवार का खाता भी नहीं खुला, कांग्रेस समेत ये बड़े दल 10 के आंकड़े से नीचे

Maharashtra Municipal Corporation Elections 2026: शुरुआती रुझानों में बीजेपी सबसे आगे नजर आ रही है. कांग्रेस को धारावी से पहली जीत मिली है. पुणे में बीजेपी को बढ़त. पिंपरी-चिंचवड में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *