Bulldozer Action: हरियाणा के इस जिले में बुलडोजर एक्शन से मचा हड़कंप, चंद मिनटों में हटाई दुकानें

सोनीपत के बहालगढ़ चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। दस्ते ने रेहड़ी-फड़ी वालों और अवैध खोखों को हटाकर रास्ते को साफ किया। पहले भी कार्रवाई हुई थी लेकिन दुकानदारों ने फिर से कब्जा कर लिया था। पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण की कई बार शिकायत की थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

जागरण संवाददाता, सोनीपत Bulldozer Action सोनीपत में अतिक्रमण की वजह से जाम से जूझ रहे बहालगढ़ चौक पर मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के दस्ते ने रेहड़ी-फड़ी वालों को रोड से हटाकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया।

वहीं, अवैध तरीके से रखे गए खोखे भी हटवाए और अस्थाई तौर पर बनाई गई दुकानों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पहले भी यहां अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई है। हालांकि, बाद में दुकानदारों ने दोबारा से कब्जे कर लिए थे। एक महीने के अंदर यह तीसरी कार्रवाई है। अब दोबारा से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

source of news-jagran news

जीटी रोड बहालगढ़ चौक पर यह समस्या अधिक थी, जहां दुकानदार न केवल अपना सामान सड़क पर रखते हैं बल्कि रेहड़ी वालों से किराया लेकर अतिक्रमण को बढ़ावा भी देते हैं। जिसके चलते यहां पर करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में सड़क पर रेहड़ी-फडी और खोखे रखकर सामान बेचने वालों का कब्जा हो चुका था।

बताया गया कि स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके थे। कई बार हल्की-फुल्की कार्रवाई भी यहां पर हुई, लेकिन फिर से यहां पर अतिक्रमण हो जाता था। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस का दस्ता अतिक्रमण हटवाने पहुंचा। कार्रवाई से दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों में हड़कंप मच गया। सभी ने तुरंत अपना सामान समेटना शुरू कर दिया।

वहीं, कई जगह पर बिल्डिंग मैटिरियल का सामान भी सड़क किनारे पड़ा था। जिसे बुलडोजर मंगवा कर सड़क से हटवाया गया। इस दौरान टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। हालांकि, चेतावनी के बाद अतिक्रमणकारी शांत हो गए। भविष्य में अतिक्रमण करने पर उनको कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

Related Posts

गुरुग्राम जमीन घोटाला: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ED ने दाखिल की चार्जशीट

Gurugram Land Deal Case गुरुग्राम लैंड डील मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है।…

गजब हैं अधिकारी! 19 माह पहले CM से करा दिया शुभारंभ, पार्किंग आज तक शुरू नहीं

फरीदाबाद में मल्टीलेवल कार पार्किंग का काम अधूरा होने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री से उद्घाटन करा दिया गया। पार्किंग में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने से एनओसी नहीं मिली है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *