Bulldozer Action: हरियाणा के इस जिले में बुलडोजर एक्शन से मचा हड़कंप, चंद मिनटों में हटाई दुकानें

सोनीपत के बहालगढ़ चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। दस्ते ने रेहड़ी-फड़ी वालों और अवैध खोखों को हटाकर रास्ते को साफ किया। पहले भी कार्रवाई हुई थी लेकिन दुकानदारों ने फिर से कब्जा कर लिया था। पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण की कई बार शिकायत की थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

जागरण संवाददाता, सोनीपत Bulldozer Action सोनीपत में अतिक्रमण की वजह से जाम से जूझ रहे बहालगढ़ चौक पर मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के दस्ते ने रेहड़ी-फड़ी वालों को रोड से हटाकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया।

वहीं, अवैध तरीके से रखे गए खोखे भी हटवाए और अस्थाई तौर पर बनाई गई दुकानों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पहले भी यहां अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई है। हालांकि, बाद में दुकानदारों ने दोबारा से कब्जे कर लिए थे। एक महीने के अंदर यह तीसरी कार्रवाई है। अब दोबारा से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

source of news-jagran news

जीटी रोड बहालगढ़ चौक पर यह समस्या अधिक थी, जहां दुकानदार न केवल अपना सामान सड़क पर रखते हैं बल्कि रेहड़ी वालों से किराया लेकर अतिक्रमण को बढ़ावा भी देते हैं। जिसके चलते यहां पर करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में सड़क पर रेहड़ी-फडी और खोखे रखकर सामान बेचने वालों का कब्जा हो चुका था।

बताया गया कि स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके थे। कई बार हल्की-फुल्की कार्रवाई भी यहां पर हुई, लेकिन फिर से यहां पर अतिक्रमण हो जाता था। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस का दस्ता अतिक्रमण हटवाने पहुंचा। कार्रवाई से दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों में हड़कंप मच गया। सभी ने तुरंत अपना सामान समेटना शुरू कर दिया।

वहीं, कई जगह पर बिल्डिंग मैटिरियल का सामान भी सड़क किनारे पड़ा था। जिसे बुलडोजर मंगवा कर सड़क से हटवाया गया। इस दौरान टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। हालांकि, चेतावनी के बाद अतिक्रमणकारी शांत हो गए। भविष्य में अतिक्रमण करने पर उनको कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

Related Posts

मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली गिरफ्तार, सात लाख का इनामी बदमाश कंबोडिया से लाया गया भारत

कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली जिस पर सात लाख रुपये का इनाम था को एसटीएफ ने कंबोडिया से डिपोर्ट कराकर गिरफ्तार कर लिया है। मैनपाल बादली को 10 दिन पहले कंबोडिया…

Haryana Crime: यमुनानगर में डंडे से पीटकर युवक की हत्या, खेत में मिला शव

यमुनानगर के फेरूवाला गांव में मनोज कुमार नामक युवक का खून से लथपथ शव खेत में मिला। उसकी डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई है। मृतक की शिनाख्त 32 वर्षीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *