छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ CBI का एक्शन, रायपुर और भिलाई में आवास पर छापामारी

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई में स्थित घर में सीबीआई की टीम पहुंची है और जांच कर रही है। इस दौरान कार्रवाई के विरोध की आशंका को लेकर भारी पुलिस बल को घर के बाहर तैनात किया गया है। इससे पहले ईडी की टीम ने बघेल के घर पर छापा मारा था।भूपेश बघेल के घर पर पहुंची सीबीआई की टीम

Source of News:-jagran.com

भूपेश बघेल और उनके बेटे पर क्या है आरोप?

ईडी की कार्रवाई का कांग्रेस नेताओं ने किया था विरोध

जेएनएन, रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेत भूपेश बघेल के घर पर बुधवार को सीबीआई की टीम जांच करने पहुंची है। उनके रायपुर और भिलाई के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची है और जांच कर रही है।

सीबीआई से पहले ईडी ने की थी जांच

बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम घर के अंदर जांच कर रही है और घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। बता दें, सीबीआई से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने उनके घर पर छापा मारा था।

2161 करोड़ के कथित शराब घोटाले के मामले में भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ जांच चल रही है। हालांकि, ईडी की कार्रवाई के दौरान कई कांग्रेसी नेताओं ने उनके घर के बाहर जमा होकर कार्रवाई का विरोध किया था। आज भी प्रदर्शन की आशंका के चलते पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

किस मामले को लेकर की गई छापेमारी?

बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के यहां बुधवार सुबह सीबीआई की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी है। इन सभी के तार महादेव सट्टा से जुड़े होना बताया जा रहा है। फिलहाल जांच चल रही है।

भिलाई तीन पदुम नगर स्थित भूपेश बघेल के निवास सहित भिलाई के ही सेक्टर 9 में पुलिस के बड़े अधिकारी डॉ. आनंद छाबड़ा, पूर्व एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, दुर्ग के पूर्व एएसपी संजय ध्रुव के 32 बंगाल स्थित निवास पर टीम पहुंची हुई है।

किस पर क्या है आरोप?

इन सभी लोगों के महादेव सट्टा मामले में पूर्व में नाम आ चुके हैं। इसमें भारी मात्रा में कैश लेनदेन की बात चर्चा में थी। दुर्ग के पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव द्वारा प्रतिमाह 10 लाख रुपये लिए जाने की चर्चा थी। इसी तरह से पूर्व एसपी द्वारा 75 लाख रुपये प्रतिमाह लेने की बात सामने आ चुकी है। इन सभी मामलों को लेकर ही सीबीआई की टीम सुबह-सुबह पहुंची है।

CG News: छत्तीसगढ़ में 25 लाख के इनामी सुधीर समेत तीन नक्सली ढेर, कई हथियार-विस्फोटक सामग्री बरामद

Related Posts

कुरनूल बस हादसा: आग में जिंदा जले 20 यात्री, दरवाजा जाम होने के चलते नहीं निकल पाए लोग; दहलाने वाली तस्वीरें

Andhra bus accident: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के एक बस में आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा कल्लूर…

Delhi Ka AQI: दिल्ली से लेकर नोएडा तक, इन इलाकों में गंभीर हैं हालात, जानें अपने यहां की हवा के हालात

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बाद हवा की हालत खराब है. आइए हम आपको दिल्ली और नोएडा के विभिन्न इलाकों के AQI के बारे में जानकारी देते हैं. राष्ट्रीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *