छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ CBI का एक्शन, रायपुर और भिलाई में आवास पर छापामारी

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई में स्थित घर में सीबीआई की टीम पहुंची है और जांच कर रही है। इस दौरान कार्रवाई के विरोध की आशंका को लेकर भारी पुलिस बल को घर के बाहर तैनात किया गया है। इससे पहले ईडी की टीम ने बघेल के घर पर छापा मारा था।भूपेश बघेल के घर पर पहुंची सीबीआई की टीम

Source of News:-jagran.com

भूपेश बघेल और उनके बेटे पर क्या है आरोप?

ईडी की कार्रवाई का कांग्रेस नेताओं ने किया था विरोध

जेएनएन, रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेत भूपेश बघेल के घर पर बुधवार को सीबीआई की टीम जांच करने पहुंची है। उनके रायपुर और भिलाई के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची है और जांच कर रही है।

सीबीआई से पहले ईडी ने की थी जांच

बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम घर के अंदर जांच कर रही है और घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। बता दें, सीबीआई से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने उनके घर पर छापा मारा था।

2161 करोड़ के कथित शराब घोटाले के मामले में भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ जांच चल रही है। हालांकि, ईडी की कार्रवाई के दौरान कई कांग्रेसी नेताओं ने उनके घर के बाहर जमा होकर कार्रवाई का विरोध किया था। आज भी प्रदर्शन की आशंका के चलते पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

किस मामले को लेकर की गई छापेमारी?

बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के यहां बुधवार सुबह सीबीआई की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी है। इन सभी के तार महादेव सट्टा से जुड़े होना बताया जा रहा है। फिलहाल जांच चल रही है।

भिलाई तीन पदुम नगर स्थित भूपेश बघेल के निवास सहित भिलाई के ही सेक्टर 9 में पुलिस के बड़े अधिकारी डॉ. आनंद छाबड़ा, पूर्व एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, दुर्ग के पूर्व एएसपी संजय ध्रुव के 32 बंगाल स्थित निवास पर टीम पहुंची हुई है।

किस पर क्या है आरोप?

इन सभी लोगों के महादेव सट्टा मामले में पूर्व में नाम आ चुके हैं। इसमें भारी मात्रा में कैश लेनदेन की बात चर्चा में थी। दुर्ग के पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव द्वारा प्रतिमाह 10 लाख रुपये लिए जाने की चर्चा थी। इसी तरह से पूर्व एसपी द्वारा 75 लाख रुपये प्रतिमाह लेने की बात सामने आ चुकी है। इन सभी मामलों को लेकर ही सीबीआई की टीम सुबह-सुबह पहुंची है।

CG News: छत्तीसगढ़ में 25 लाख के इनामी सुधीर समेत तीन नक्सली ढेर, कई हथियार-विस्फोटक सामग्री बरामद

Related Posts

अमेरिका के साथ पुराने रिश्ते खत्म’, कनाडा के पीएम ने कर दिया एलान; देश की जनता को दी बड़ी चेतावनी

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी ऑटो टैरिफ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका के इस फैसले…

Ghaziabad में बड़ा हादसा, कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटा; तीन मजदूरों की मौत और छह घायल

गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि छह लोग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *