CBSE Board Exams 2025 शुरू, 44 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल, पढ़ें एग्जाम से जुड़े बड़े अपडेट

सीबीएसई बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा के लिए पहले दिन इंग्लिश (कम्युनिकेटिव) इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) का पेपर होगा। वहीं बारहवीं क्लास में पेपर की शुरुआत एंटरप्रेन्योरशिप से होगी। परीक्षा में करीब 44 लाख स्टूडेंट्स शामिल होने जा रहे हैं। एग्जाम सेंटर पर डायबिटीज स्टूडेंट्स को छोड़कर अन्य परीक्षार्थियों को खाने-पीने की चीजें लाने की अनुमति नहीं होगी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल् पर विजिट कर सकते हैं।

Source of News:-jagran.com

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज, 15 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही हैं। परीक्षा में करीब 44 लाख स्टूडेंट्स शामिल होने जा रहे हैं। परीक्षा के लिए पूरे देश भर में 7,842 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। साथ ही, पहले दिन, दसवीं कक्षा में इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) का पेपर होगा। वहीं, बारहवीं कक्षा में परीक्षा की शुरुआत एंटरप्रेन्योरशिप सब्जेक्ट से होगी। आइए जानते हैं एग्जाम से जुड़ी अन्य बड़ी अपडेट।

1- सीबीएसई बोर्ड की ओर से दसवीं परीक्षा में कुल 24,12,072 छात्र-छात्राएं एक रिपोर्ट के अनुसार 84 विषयों में परीक्षा देंगे। कक्षा 12 में करीब 17,88,165 स्टूडेंट्स 120 विषयों में परीक्षा देंगे।

2- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जो कि सुबह 10.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1.30 बजे के बीच तक कंडक्ट कराई जाएगी।

3- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स को सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, परीक्षा समाप्त होने के बाद दोपहर 1:30 बजे से पहले बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

4- रेग्यूलर छात्र- छात्राओं को एग्जाम सेंटर पर अपने प्रवेश पत्र के साथ अपने स्कूल आईडी कार्ड भी लेकर आना होगा, जबकि प्राइवेट छात्रों को अपने प्रवेश पत्र के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान प्रमाण लेकर आना होगा।

5- नियमित छात्रों को स्कूल यूनिफाॅर्म ही एंट्री दी जाएगी, जबकि प्राइवेट छात्र- छात्राओं को हल्के कपड़े पहनकर एग्जाम में पहुंचना होगा।

6- सीबीएसई बोर्ड ने निर्देश दिए गए हैं कि, परीक्षा में डायबिटीज स्टूडेंट्स को छोड़कर अन्य किसी भी परीक्षार्थियों को खाने-पीने की चीजें (बंद या खुली) लाने की अनुमति नहीं होगी। 7- बोर्ड ने यह भी निर्देश दिए गए हैं कि, स्टूडेंट्स अफवाहों से दूर रहें। अगर, कोई परीक्षार्थी इसमे शामिल पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें। CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम सेंटर पर बैन हैं ये चीजेंसीबीएसई बोर्ड एग्जाम में परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, स्मार्टवॉच, वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग और अन्य कम्युनिकेशन डिवाइस को सेंटर पर लाने की अनुमति नहीं होगी। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए परीक्षार्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

Related Posts

Gurugram Fire: बसई चौक पर भीषण आग, 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक

Gurugram Slum Fire गुरुग्राम के बसई चौक के पास स्थित झुग्गियों में शनिवार सुबह 6 बजे भीषण आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में…

म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही… अफगानिस्तान में भी डोली धरती, अब तक 150 लोगों की मौत- पढ़ें बड़े अपडेट्स

Source of News:-jagran.com शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया जिससे 140 से अधिक लोगों की मौत हुई और सैकड़ों घायल हुए। बांगकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने…

One thought on “CBSE Board Exams 2025 शुरू, 44 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल, पढ़ें एग्जाम से जुड़े बड़े अपडेट

  1. Unisteam com – спецтехника для эффективной работы в любых условиях
    завод по производству спецтехники юнистим unisteam com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *