कांस्टीट्यूशन क्लब चुनाव रिजल्ट: निशिकांत दुबे बोले, ‘सोनिया गांधी का वोट देने आना दिखाता है कि ‘

दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में बिहार के सारण सीट से बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जीत दर्ज की. उन्होंने सचिव पद के चुनाव में बीजेपी के ही नेता संजीव बालियान को हराया. माना जा रहा है कि रूडी को ज्यादातर विपक्षी सांसदों को वोट मिला. क्लब के 11 कार्यकारी सदस्यों के पद के लिए 14 सदस्य मैदान में थे. इसमें रूडी के पैनल से जीत दर्ज की.

इस चुनाव में बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे संजीव बालियान का खुले तौर पर समर्थन कर रहे थे. रूडी की जीत के बाद उन्होंने कहा कि संसदीय क्लब के चुनाव में मैं संजीव बालियान के साथ था, हूं. यह चुनाव बालियान के जीवन का ऐतिहासिक चुनाव है, इसने उनकी ताकत को दिखाया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी का क्लब के चुनाव में वोट देने आना उनकी जीत है.

‘…तब सोनिया गांधी ने नहीं डाले थे वोट’
झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ”कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तत्कालीन सांसद और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने भी जब 2005 तथा 2010 का चुनाव रुडी के खिलाफ लड़ा था तो सोनिया गांधी या उनके मंत्रिमंडल के कोई भी सदस्य वोट देने नहीं आए थे. संसदीय क्लब की गरिमा बढ़ाने के लिए संजीव बालियान को बधाई तथा राजीव प्रताप रूडी को जीत की शुभकामनाएं.”

संसदीय क्लब के चुनाव में मैं संजीव बालियान जी के साथ था,हूँ ।यह चुनाव बालियान जी के जीवन का ऐतिहासिक चुनाव है,इसने उनकी ताक़त को दिखाया,कॉंग्रेस अध्यक्ष खडगे साहब व सोनिया गांधी जी का क्लब के चुनाव में वोट देने आना उनकी जीत है,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तत्कालीन सांसद तथा दिल्ली…

क्या बोले राजीव प्रताप रूडी?
राजीव प्रताप रूडी पिछले करीब 25 सालों से कांस्टीट्यूशन क्लब के सचिव पद पर काबिज हैं. उन्होंने मंगलवार-बुधवार की रात को आए रिजल्ट पर कहा, ”मैं शायद 100 से अधिक वोटों से जीता हूं. और अगर इसे 1000 वोटरों से गुणा किया जाए, तो यह संख्या 1 लाख तक पहुंच जाती है. यह मेरे पैनल की जीत है. सभी अपनी-अपनी पार्टी से उठे और आकर वोट डाला. मेरे पैनल में कांग्रेस, सपा, तृणमूल कांग्रेस और निर्दलीय सांसदों के लोग थे. मुझे पिछले दो दशकों की मेहनत का परिणाम मिला है.”

source of news:- abplive.com

दिग्गजों ने डाले वोट
कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे सहित विभिन्न दलों के प्रमुख नेताओं ने वोट किया. अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान और पूर्व सांसदों सहित कुल 1,295 मतदाताओं में से करीब 690 मत पड़े. क्लब के पदाधिकारियों के चुनाव में यह अब तक का सबसे अधिक मतदान है. लोकसभा अध्यक्ष इस क्लब के पदेन अध्यक्ष होते हैं. लेकिन क्लब के कार्यकारी कामकाज में सचिव की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

Related Posts

‘मैं सिर्फ स्लीपिंग पार्टनर…’, गोवा क्लब के को-ओनर का अग्निकांड पर आया पहला बयान

Goa Club Fire: गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के अग्निकांड में जलने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. इसके मालिक अजय लूथरा ने पहला बयान…

Delhi School Bomb Threat: पूर्वी दिल्ली के एक स्कूल में बम की धमकी, मचा हड़कंप, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

सुबह करीब 10.40 बजे धमकी भरा कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि लवली पब्लिक स्कूल के अंदर विस्फोटक रखा गया है। एहतियात के तौर पर छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *