
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ को आठ विकेट से मुंह की खानी पड़ी थी। इस मैच में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे, जिसकी वजह से अब उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मशहूर कमेंटटेटर अंबाती रायुडू ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत के मौजूदा फॉर्म पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पंत को अपने फैसलों पर नियंत्रण करना चाहिए और ऊपरी क्रम में आने के लिए बहाने बंद करने होंगे। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ को आठ विकेट से मुंह की खानी पड़ी थी। इस मैच में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे, जिसकी वजह से अब उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली के खिलाफ खाता खोले बिना लौटे पंत
मौजूदा सत्र में पंत का बल्ला खामोश रहा है। अब तक खेले नौ मैचों में उन्होंने सिर्फ 106 रन बनाए हैं, इनमें सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी शामिल है। दिल्ली के खिलाफ वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें मुकेश कुमार ने बोल्ड किया। यह मुकाबले में शिकस्त के साथ लखनऊ -0.054 के नेट रन रेट के साथ पांचवें पायदान पर खिसक गई।Source of news-Amar Ujala
पंत पर भड़के रायुडू
मैच के बाद अंबाती रायुडू ने ऋषभ पंत पर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि उन्हें टीम में लिए जाने वाले निर्णयों पर नियंत्रण रखना होगा और ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आना होगा। उन्होंने कहा- ऋषभ पंत को वास्तव में एलएसजी में लिए जा रहे निर्णयों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। उसे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने की आवश्यकता है। वह अब कोई बहाना नहीं दे सकता। वह कप्तान है और यह कप्तान का खेल है। हम सभी इसे स्वीकार करते हैं। आगे बढ़ते हुए, एलएसजी को कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है। शायद मयंक यादव को शामिल किया जाए। साथ ही पंत को थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करनी होगी। आप पूरी स्थिति को लेकर स्पष्ट रूप से काफी तनाव में दिख रहे हैं।
अंतिम ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे पंत
पंत बल्लेबाजी के लिए उस वक्त उतरे जब लखनऊ की पारी समाप्त होने में दो गेंद शेष थी। पंत इस मैच में भले ही दो गेंद खेलने उतरे, लेकिन खाता भी नहीं खोल सके। लखनऊ की पारी समाप्त होने के बाद ड्रेसिंग रूम में निराश नजर आए। सबसे ज्यादा हैरानी की बात पंत का निचले क्रम पर उतरना रहा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सातवें नंबर पर उतरने का फैसला पंत का था या टीम प्रबंधन ने उन्हें देर से उतरने कहा था।
जहीर खान से पंत की बहस पर भी बोले रायुडू
मैच के बाद पंत टीम के मेंटर जहीर खान के साथ तीखी बहस करते नजर आए। ऐसा लग रहा था कि वह जहीर के साथ बल्लेबाजी स्थान को लेकर बहस कर रहे हैं। इस पर चर्चा करते हुए रायुडू ने कहा- मुझे लगता है कि पंत को वास्तव में खुद पर जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। उसे वास्तव में अपने फैसले खुद लेने की जरूरत है। अगर आप एक अच्छी टीम हैं तो कभी-कभी ये दृश्य वास्तव में अच्छे नहीं होते हैं। क्योंकि आप चाहते हैं कि सब कुछ बंद दरवाजों के पीछे हो। आप चाहते हैं कि सब कुछ घर के अंदर कहा जाए।