Delhi Anand Vihar Fire: आनंद विहार में झुग्गी में लगी भीषण आग, 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Anand Vihar Fire पूर्वी दिल्ली के आंनद विहार इलाके में झुग्गी में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। ये लोग आइजीएल कंपनी के लिए ठेके पर काम करते थे। सोमवार देर रात झुग्गी में आग लगी थी। जानकारी के मुताबिक आइजीएल पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है इसलिए ये लोग टेंट में रह रहे थे। सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Source of News:-jagran.com

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। आंनद विहार इलाके में मंगलम रोड पर स्थित झुग्गी में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। ये लोग आइजीएल कंपनी के लिए ठेके पर काम करते थे। सोमवार देर रात झुग्गी में आग लगी थी।

जानकारी के मुताबिक, आइजीएल पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है इसलिए ये लोग टेंट में रह रहे थे। सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तीनों लोगों की दम घुटने से मौत हुई है। श्याम सिंह व कांता प्रसाद दोनों सगे भाई हैं। वह औरैया के गांव नवादा के रहने वाले थे।

इन लोगों की हुई मौत

  1. मृतक जगे सिंह, जिला बांदा, गांव खेहरा।
  2. श्याम सिंह पुत्र रामपाल, औरैया, गांव नवादा
  3. कांता प्रसाद पुत्र रामपाल, औरैया, गांव नवादा

आनंद विहार थाना पुलिस को घटना की जानकारी पीसीआर कॉल के जरिये रात 2:42 बजे (11 मार्च) मिली। आईजीएल कंपनी के चार अस्थायी मजदूर नाला के पास डीडीए प्लॉट और रोटरी क्लब कार्यालय के बगल में अस्थायी टेंट में रहते थे। रात के वक्त मजदूर टेंट में सो रहे थे। वे टेंट में जलाने के लिए कूलर स्टैंड पर डीजल की डिबिया रखते थे और टेंट के गेट पर ताला लगाते थे।

रात 2 बजे जब टेंट में आग लगी तो श्याम सिंह ने टेंट से भागने के लिए ताला खोलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। नितिन सिंह टेंट से भागने में कामयाब रहा। जबकि जग्गी, श्याम सिंह और कांता टेंट में फंस गए और उनकी मौत हो गई। नितिन सिंह के पैर में भी चोट आई है।

मृतक जागे सिंह की फाइल फोटो।

एक गैस सिलेंडर भी फटा

आग में एक गैस सिलेंडर भी फट गया। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। फायर ब्रिगेड, क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है।इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

Related Posts

Gurugram Fire: बसई चौक पर भीषण आग, 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक

Gurugram Slum Fire गुरुग्राम के बसई चौक के पास स्थित झुग्गियों में शनिवार सुबह 6 बजे भीषण आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में…

म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही… अफगानिस्तान में भी डोली धरती, अब तक 150 लोगों की मौत- पढ़ें बड़े अपडेट्स

Source of News:-jagran.com शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया जिससे 140 से अधिक लोगों की मौत हुई और सैकड़ों घायल हुए। बांगकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *