Delhi Artificial Rain-Cloud Seeding Live: चमत्कार की तैयारी, कृत्रिम बारिश से भीगेगी दिल्ली, सेसना एयरक्राफ्ट ने भरी उड़ान

Delhi Artificial Rain-Cloud Seeding Live: दिल्ली में क्लाउड सिडिंग यानी कृत्रिम तरीके से बारिश कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है. ऐसी पूरी संभावना है कि दिल्ली में मंगलवार को बारिश हो. इसके लिए कानपुर से मेरठ के लिए सेसना एयरक्राफ्ट ने उड़ान भर ली है.

Delhi Artificial Rain-Cloud Seeding Live: दिल्ली में भीषण प्रदूषण के बीच कृत्रिम तरीके से बारिश कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है. वातावरण के हालात और आसमान में ठीक-ठाक बादल होने की स्थिति को देखते हुए मंगलवार को की कृत्रिम बारिश हो सकती है. वैसे पहले इसके लिए 29 तारीख यानी बुधवार का दिन तय किया गया था. इस पूरी प्रक्रिया को वैज्ञानिक तौर पर क्लाउड सीडिंग कहा जाता है. इसको लेकर बड़ा अपडेट यह है कि सेसना एयरक्राफ्ट ने कानपुर से मेरठ के लिए उड़ान भर दी है. सेसना एयरक्राफ्ट मेरठ पहुंचेगा. सूत्रों की माने तो मंगलवार को क्लाउड सीडिंग होने की संभावना लगभग तय है.

Source of News:- news18.com


क्लाउड सीडिंग परमानेंट समाधान नहीं
क्लाउड सीडिंग के बारे में एनवायरमेंट एक्सपर्ट मनु सिंह ने कहा कि यह परमानेंट समाधान नहीं हो सकता. बल्कि यह टेंपरेरी समाधान हो सकता है क्योंकि अगर हम बार-बार क्लाउड सीडिंग का इस्तेमाल करेंगे तो प्रकृति के पैटर्न में भी बदलाव होंगे और इसका असर कृषि स्वास्थ्य और मिट्टी पर भी पड़ेगा. क्लाउड सीडिंग में होने वाली बारिश ठीक वैसे ही काम करती है जैसे नेचुरल बारिश काम करती है लेकिन इसका बार-बार इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसलिए प्रदूषण को कम करने के परमानेंट समाधानों पर काम होना चाहिए क्योंकि क्लाउड सीडिंग जो है वह टेंपरेरी समाधान है और इसका बार-बार इस्तेमाल करना भी खतरनाक हो सकता है.

Related Posts

स्कूल बंद, ट्रेनें-फ्लाइट्स कैंसिल… कुछ घंटों में चक्रवात ‘मोंथा’ देगा दस्तक

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के कारण भारी…

लव, लस्ट और मर्डर: मई में मुलाकात… इश्क फिर लिव-इन में रहे, 5 महीने में ‘चीथड़ों’ पर खत्म हुई ये लव स्टोरी

हत्या से पहले अमृता ने सुमित के साथ मिलकर कई क्राइम वेब सीरीज देखीं ताकि फंसने की कोई गुंजाइश न रहें। लेकिन उनकी हर तिकड़म की मुखबिरी उनकी मोबाइल फोन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *