Delhi Budget 2025 Live: सीएम रेखा गुप्ता आज पेश करेंगी पहला बजट, दिल्ली वालों के लिए क्या होगा खास?

Delhi Budget 2025 Live Updates दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार को अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी। दिल्लीवासियों के लिए यह बजट महत्वपूर्ण है क्योंकि 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी भाजपा अपनी चुनावी घोषणाओं के लिए बजट का एलान कर सकती है।

  1. Delhi Budget 2025 Live Updates: बजट की राशि 80,000 करोड़ रुपये के पार जाने की संभावना
  2. Highlights: Delhi Budget 2025 Live News: बुनियादी ढांचे के विकास पर होगा फोकस
  3. Highlights: CM Rekha Gupta Live News: यमुना को प्रदूषण मुक्त करने पर दिल्ली सरकार देगी ध्यान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Budget 2025 Live Updates: विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भाजपा ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे, मंगलवार को बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करते समय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगी। 

Source of News:-jagran.com

कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे दिल्ली के मंत्री

 दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंदर इंद्राज सिंह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता आज दिल्ली के लिए 2025-26 का बजट पेश करेंगी।

Delhi Budget 2025: क्या हैं भाजपा के संकल्प?

  • 2,500 रुपये हर महीने की मदद गरीब महिलाओं को देना।
  • 21,000 रुपये की आर्थिक मदद और छह पोषण किट गर्भवती महिला को मिलेगी।
  • 500 रुपये में घरेलू गैस सिलिंडर हर गरीब परिवार की महिला को मिलेगा।
  • यमुना को प्रदूषण मुक्त कर माडल बनाना, रिवर फ्रंट विकसित करना।
  • पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना लागू की।
  • वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज देना।
  • वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन ढाई हजार रुपये की जाएगी।

Delhi Budget 2025 Live Updates: 80 हजार करोड़ पार कर सकता है बजट

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रेखा सरकार का बजट 80,000 करोड़ रुपये को पार कर सकता है। पिछले साल आप सरकार ने 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। संशोधित बजट में इसे बढ़ाकर 77,000 करोड़ रुपये कर दिया गया था।

Delhi Budget 2025: बजट में किस पर होगा फोकस?

 मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मानें तो यह आम जनता का बजट होगा जिसमें बुनियादी सेवाओं को मजबूत करने और रोजगार सृजन का खास ध्यान रखा गया है। जनता ने भी ईमेल और वाट्सएप के जरिये 10 हजार से अधिक सुझाव सरकार को दिए हैं जिन्हें बजट में शामिल किया गया है।

Related Posts

अमेरिका के साथ पुराने रिश्ते खत्म’, कनाडा के पीएम ने कर दिया एलान; देश की जनता को दी बड़ी चेतावनी

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी ऑटो टैरिफ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका के इस फैसले…

Ghaziabad में बड़ा हादसा, कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटा; तीन मजदूरों की मौत और छह घायल

गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि छह लोग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *