Delhi Crime: महिला के पति ने प्रेमी की चाकू से गोदकर की हत्या, पुलिस से बचने के लिए खुद भी मार लिया चाकू

नोएडा के सेक्टर 63 में एक प्रेम प्रसंग के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की प्रेमिका के पति ने उस पर चाकू से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने खुद को भी घायल कर लिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का इलाज चल रहा है और मामले की जांच जारी है।

नोएडा। सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के 25 फुटा रोड पर रहने वाले कामगार को उसकी प्रेमिका के पति ने चाकू से गोदकर बृहस्पतिवार रात को लहूलुहान कर दिया। हत्यारोपित ने पुलिस से बचने को खुद भी चाकू मार लिए। अस्पताल ले जाने पर कामगार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि हत्यारोपित का दिल्ली में उपचार चल रहा है।

दिल्ली में कबाड़ का गोदाम चलाने वाले मृतक के पिता ने हत्यारोपित के खिलाफ सेक्टर 63 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दिल्ली उत्तम नगर की शीतल की शादी 2011 में अलीगढ़ के नाई नगला के शेर सिंह से हुई थी। दोनों के चार बच्चे हैं। शेर सिंह शराब की लत के कारण शीतल से मारपीट करता था। इससे परेशान होकर एक बच्चे को लेकर शीतल मायके रहती है।

वह दिल्ली दक्षिणपुरी के कालीचरण के कबाड़ के गोदाम में काम करने लगी। आठ माह पहले शीतल कालीचरण के बेटे नोएडा में 25 फुटा रोड पर रहने वाले सुमित के संपर्क में आई थी। पत्नी के छोड़ने के कारण सुमित भी परेशान था। परिस्थिति मेल खाने पर दोनों आपस में प्रेम करने लगे।

शीतल सुमित के साथ नोएडा आकर रहने लगी। यहीं दोनों कामगारी करने लगे। इसकी जानकारी होने पर शेर सिंह दो माह पहले शीतल के पास आया था। तलाक देने के बहाने शीतल को अलीगढ़ ले गया था। इसी बीच शेर सिंह को पता चला कि शीतल तीन माह की गर्भवती है। वह 12 जुलाई को शीतल को गर्भपात कराने के लिए अस्पताल ले गया।

शीतल वहां से भागकर सुमित के पास पहुंची। दोनों नोएडा से हरिद्वार चले गए। दोनों बुधवार को ही नोएडा पहुंचे थे। इसकी भनक शेर सिंह को लग गई। बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे लाइट जाने पर सुमित और शीतल घर के बाहर बैठकर बात कर रहे थे। इसी दौरान शेर सिंह गमछा डालकर वहां पहुंचा। सुमित पर चाकू से ताबड़तोड़ चार-पांच वार कर दिए।

source of jagran

उसको लहुलूहान देखकर खुद भी सीने और पेट पर चाकू मार लिए। थोड़ी दूर जाकर सड़क पर गिर गया। शीतल का शोर सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सुमित और शेर सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सुमित की मौत हो गई।

चिकित्सकों ने शेर सिंह को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। एसीपी वर्णिका सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर शेर सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की देखरेख में उसका उपचार कराया जा रहा है।

Related Posts

नोएडा में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आया ट्रक ड्राइवर; मौके पर ही मौत

नोएडा के सलारपुर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में ट्रक पर त्रिपाल ठीक करते समय चालक नासिर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।…

नाबालिग धमकीबाज: उम्र है 12 साल… इस बीमारी से है पीड़ित, दिल्ली के एक स्कूल और कॉलेज को भेजे थे ये ई-मेल

दिल्ली में बीते तीन दिनों से स्कूलों, कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में एक नाबालिग की पहचान हो गई है। 12 साल के नाबालिग ने धमकी भरे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *